DPR छत्तीसगढ समाचारछत्तीसगढ़दन्तेवाड़ा जिला (दक्षिण बस्तर)

CG : जिले में नए प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए अब तक नहीं मिला कोई आवेदन

दंतेवाड़ा, कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केन्द्रीय मोटर यान नियम 1989 के तहत राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ मोटरयान प्रदूषण जांच केन्द्र योजना 2001 लागू की गई है। इसी क्रम में जिला परिवहन अधिकारी द्वारा पूर्व में डीजल एवं पेट्रोल से संचालित वाहनों के प्रदूषण जांच हेतु नवीन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई थी। इसके अलावा जारी विज्ञप्ति के बाद भी आज दिनांक तक किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा नवीन प्रदूषण जांच केन्द्र खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

परिवहन विभाग ने इच्छुक व्यक्तियों, उद्यमियों एवं संस्थाओं से अपील की है कि वे पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ वायु की दिशा में योगदान हेतु शीघ्र आवेदन प्रस्तुत करें, ताकि जिले में वाहनों के प्रदूषण की प्रभावी जांच सुनिश्चित की जा सके।