छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

Rajnandgaon: भाजपा में हलचल, भीमनानी की नियुक्ति पर सवाल ! डॉ. रमन सिंह ने ऊर्जा विभाग में विधायक प्रतिनिधि के रूप में रूपचंद भीमनानी की नियुक्ति – राजनीतिक हल्कों में चर्चा

राजनांदगांव। विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव के लिए ऊर्जा विभाग में रूपचंद भीमनानी को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इस नियुक्ति पत्र को कलेक्टर कार्यालय से जारी किया गया।

यह नियुक्ति इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि चौथी बार विधायक बनने के बाद डॉ. रमन सिंह ने पहली बार किसी व्यक्ति को इस पद पर विधायक प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया है। राजनीतिक गलियारों में इस फैसले को लेकर जोरदार चर्चा चल रही है।

भाजपा में हलचल, भीमनानी की नियुक्ति पर सवाल

सूत्रों के अनुसार पार्टी के कई नेताओं ने इस निर्णय पर आश्चर्य जताया है। उनका कहना है कि रूपचंद भीमनानी भाजपा मे है लेकिन उनकी सक्रियता कभी नजर नही आयी , ऐसे में उनकी यह नियुक्ति कई पुराने भाजपाइयों को चौंकाने वाली लगी है।
कुछ नेताओं का कहना है कि लंबे समय से भाजपा से जुड़े और सक्रिय नेताओं को डाक्टर साहब नियुक्त कर सकते थे जैसे संतोष अग्रवाल रमेश पटेल सुरेश भीमनानी जैसे नेताओं को दरकिनार कर यह नियुक्ति किया जाना “संदेशात्मक निर्णय” माना जा रहा है। पार्टी के भीतर इसको लेकर अलग-अलग मत व्यक्त किए जा रहे हैं। पूर्व में डॉक्टर साहब ने विधायक प्रतिनिधि पूर्व मंत्री स्व लीला राम भोजवानी को बनाया था इसे लेकर किसी भी प्रकार का कोई विरोध नहीं हुआ लेकिन अभी जो उन्होंने विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है इसे लेकर के अनेक प्रकार की चर्चाएं बाजार में हो रही है

ऐसा बताया जा रहा है कि रूपचंद भीमनानी लंबे समय से विद्युत विभाग की एच.टी. लाइन, ट्रांसफॉर्मर मरम्मत और उपभोक्ता शिकायतों के निराकरण जैसे मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। इसी सक्रियता और कार्यकुशलता को देखते हुए डॉ. रमन सिंह ने उन्हें विधायक प्रतिनिधि के रूप में यह जिम्मेदारी सौंपी है, ताकि जनता की विद्युत समस्याओं का समाधान तेज गति से हो सके।

इस नियुक्ति के बाद जहां समर्थक इसे योग्यता और सक्रियता की पहचान बता रहे हैं, वहीं कुछ वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता इसे राजनीतिक संतुलन और रणनीति का हिस्सा मान रहे हैं।
बहरहाल, डॉ. रमन सिंह के इस कदम से राजनांदगांव की भाजपा राजनीति में नई हलचल तेज हो गई है।