छत्तीसगढ़रायपुर जिला

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध हो अपराध दर्ज – आसिफ

पुलिस अधीक्षक के नाम दिया गया ज्ञापन

आज शहर कांग्रेस कमेटी उत्तरब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली व कांग्रेस पार्षददल द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम एडिशनल एसपी प्रज्ञा मेश्राम जी को ज्ञापन देकर कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले भाजपा पार्षददल, भाजपा पदाधिकारियों, व कार्यकर्ताओं के विरुद्ध अपराध दर्ज करने की मांग की गई।


आसिफ अली ने बताया कि 21 जून 2021 को भाजपा पार्षददल एवं भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर निगम के द्वार में खड़े होकर नारे बाजी करते हुए आमजनों के आवागमन को बाधित किया है। वहीं जिले में धारा 144 लागू होने के कारण राजनैतिक प्रदर्शन, नारेबाजी पर प्रतिबंध भी है। इन प्रतिबंधों के बावजूद भी भाजपा पार्षददल एवं भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा भीड़ की संख्या में लोक स्थान, नगर निगम राजनांदगांव परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना की आड़ में अशांति फैलाने का कार्य करते हुए अपने हाथों में अपमानजनक पोस्टर लेकर प्रशासनिक नियमोँ विशेषकर कोरोना प्रोटोकॉल हेतु जारी शासन के निर्देशों का उल्लंघन किया है जो गंभीर कृत्य है।


इसी सम्बन्ध में आज उत्तरब्लॉक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आसिफ अली जी व कांग्रेस पार्षददल द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर कोरोना प्रोटोकॉल तथा धारा 144 का उल्लंघन करने वाले भाजपा पार्षददल, भाजपा पदाधिकारीगण व भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज कर उचित कार्यवाही की मांग की गयी।


जिसमे प्रमुख रूप से सतीश मसीह, मधुकर वंजारी, संतोष पिल्ले, विनय झा, गणेश पवार, ऋषि शास्त्री, अरविंद वर्मा, शरद पटेल, महेश साहू, मनीष साहू, अवधेश प्रजापति, अमित जंघेल, हनीफ खान, शिवम गढ़पायले व मोहनीश गेडाम उपस्थित थे।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button