राजनांदगांव : शिक्षा के कानून को बना दिया धंधा, शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही…

राजनांदगांव. मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में शिक्षा का अधिकार (आरटीई) कानून की धज्जियां उड़ाते हुए मानपुर के एक निजी स्कूल पर गंभीर आरोप लगे हैं। बिना मान्यता संचालित यह निजी स्कूल न केवल जरूरतमंद पालकों को टीसी देने से इंकार कर रहा है, बल्कि ऐसे बच्चों के नाम से भी आरटीई की राशि ले रहा है जो अन्य स्कूलों में अध्ययनरत हैं।
जांच रिपोर्ट में स्कूल की मान्यता न होने सहित कई अनियमितताएं उजागर हुई हैं, पर रिपोर्ट दो माह से डीईओ कार्यालय में दबी पड़ी है। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने भी कलेक्टर को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
प्रशासन की चुप्पी से आशंका गहराई है कि क्या शासन को चुना लगाने वाला यह स्कूल प्रशासनिक संरक्षण में फल-फूल रहा है? नए डीईओ ने फिर जांच की बात कही है, जिससे मामले की गंभीरता पर सवाल उठ रहे हैं। मनमानी पर रोक लगाने की मांग की गई है।





