Rajnandgaon : किसान पंजीयन एप में आई दिक्क्त के कारण नही हो पा रहा है पंजीयन…

राजनांदगांव, किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में आने वाली समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। उन्होंने अपनी इसी मांग पर बुधवार दोपहर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा। किसानों ने मांग करते कहा कि समर्थन मूल्य में धान खरीदी में एग्री टेक पंजीयनए गिरदावरी संबधित विसंगतियों को दूर कर सभी किसानों का धान खरीदा जाए। खरीदी और उठाव का पर्याप्त इंतजाम करें। समर्थन मूल्य वृद्वि का लाभ देते हुए 3286 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों के खाते में भुगतान की मांग की है।
विगत वर्ष 117 रुपए समर्थन मूल्य वृद्धि हुई थी। अंतर की राशि का भुगतान तत्काल किया जाए। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की बकाया राशि चौथी किस्त का भुगतान किया जाए। खरीफ सीजन में प्रदेशभर में रासायनिक खाद की काला बाजारी की उच्च स्तरीय जांच जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। आगामी सीजन के लिए पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने की मांग की गई। प्रदेश का पूरा धान केन्द्र सरकार से खरीदने के लिए पहल करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला किसान संघ के प्रमुख सुदेश टीकम घनश्याम साहूए ईश्वर अशोक साहू महेश साहू गैंदलाल साहू रमाकांत साधूराम साहू हरिशचंद्र साहू मौजूद रहे।






