छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

Rajnandgaon : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला ने तीन शिशुओं को जन्म दिया…

छुईखदान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसीद्ध छुईखदान के नवीन भवन के लेबर वार्ड में 27 अक्टूबर 2025 की मध्य रात्रि को एक गर्भवती महिला ने तीन शिशुओं को जन्म दिया। बीएमओ डॉ. मनीष बघेल के मार्गदर्शन में प्रसव दल ने सफलतापूर्वक सामान्य प्रसव कराया।

प्रसव टीम में डॉक्टर आशीष जंघेलए यास्मीन साहूए सेतन सोरीए स्टाफ नर्स और आया मोनिका तिवारी शामिल थीं। गर्भवती महिला जमुनाए पत्नी दीपक निवासी बीरूटोला की सामान्य डिलीवरी कराई गई। तीनों नवजात शिशुओं का वजन लगभग 2 किलोग्राम है और वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

माता.पिता और परिवारजन इस खुशी के मौके पर बेहद खुश हैं और डॉक्टरों व स्टाफ का आभार व्यक्त कर रहे हैं। यह उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष दिसंबर में भी सीएचसी छुईखदान में तिड़वा शिशुओं का सामान्य प्रसव हुआ था जो इस अस्पताल की उपलब्धि मानी जाती है। बीएमओ डॉ. मनीष बघेल और उनकी टीम की मेहनत ने यह सफलता हासिल की जिससे क्षेत्र में अस्पताल की विश्वसनीयता और बढ़ी है।