Rajnandgaon : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर सीटी स्कैन की सेवा का शुभारंभ होगा…

राजनांदगांव, राज्य बनने के बाद राजनांदगांव जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात 14 साल बाद मिली। साल 2014 में करीब 500 करोड़ की लागत से नेशनल हाइवे पेंड्री में मेडिकल कॉलेज अस्पताल का भवन बनकर तैयार हुआ। उसी साल बने 600 बेड के अस्पताल का शुभारंभ किया गया। वर्तमान में यहां करीब 29 विभाग संचालित हो रहे हैं। यहां 300 से ज्यादा डॉक्टर्स स्टाफ नर्स तकनीकी एवं अन्य स्टाफ सेवा दे रहा है। राजनांदगांवए केसीजी एमएमसी कबीरधाम बालोद जिले के मरीज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराने पहुंचते हैं।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आज 1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर सीटी स्कैन की सेवा का शुभारंभ होगा। भविष्य में करीब 30 करोड़ की एमआरआई मशीन प्रस्तावित है। 7 करोड़ में ट्राम सेंटर बनेगा हृदय रोगियों के लिए 5 करोड़ की कैथ लैब बनेगी। 50.50 लाख में मॉड्यूलर किचन लांड्री मशीन प्रस्तावित है। फिजियोथेरेपी विभाग प्रस्तावित है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आदम कम की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। वर्तमान में यहां 125 मेडिकल सीटें है। अब तक 600 से ज्यादा डॉक्टर निकल चुके हैंए यह 11 बैच है। करीब 16 करोड़ की लागत से क्रिटिकल केयर अस्पताल बन रहा है। इसमें गंभीर मरीजों का इलाज किया जाएगा।






