छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
Rajnandgaon : आपरेटर के पद पर कार्यरत सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई…

तुमड़ीबोड़, ग्राम जोशी लमती घुमरिया नाला बैराज में आपरेटर के पद पर कार्यरत व सिंचाई विभाग में नलकूप चालक प्रेमलाल साहू को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई।
स्टाफ ने गुलदस्ता श्रीफल शॉल भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उनकी पत्नी बसंती साहू नंद कुमार साहू वर्षा साहू हितांश साहू डालिसा साहू रोहित कुमार साहू भावना साहू आदि शामिल हुए। स्टाफ ने उन्हें गृह ग्राम पेंडरवानी तक छोड़ने गए। यहां ग्राम पेंडरवानी ग्रामवासियों व मेहमानों परिवारों अतिथियों ने भी उन्हें सम्मानित किया है। इस अवसर पर त्रि.दिवसीय सदगुरु कबीर सत्संग कार्यक्रम चौका आरती भोजन भंडारा महा प्रसादी कार्यक्रम रखा गया था।






