Rajnandgaon: मोहारा मेला के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी, 3 दिन तक रहेगा लागू

राजनांदगांव। मोहारा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 3 दिवसीय माघी पुन्नी मेला का आयोजन 4, 5 और 6 नवंबर 2025 को किया जाएगा। मेले में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस राजनांदगांव ने तीन दिनों के लिए विशेष ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है।
एडवायजरी के अनुसार—
दल्लीराजहरा की ओर से आने वाले भारी वाहन हल्दी तिराहा से डायवर्ट होकर सुरगी–खुटेरी मार्ग से नेशनल हाईवे में जाएंगे।
अर्जुन्दा की ओर से आने वाले वाहन सुरगी चौक से डायवर्ट होकर खुटेरी होते हुए निकलेंगे।
राजनांदगांव से बालोद व दल्लीराजहरा की ओर जाने वाले भारी वाहन मोहारा बायपास से डायवर्ट होकर डोंगरगांव, खुज्जी, जेवरतला मार्ग से बालोद जाएंगे। छोटे वाहन जंगलपुर, रामपुर, सिंगपुर चौक से मेढ़ा, सोनेसरार, छुईखदान, कमरतरा होकर बालोद रोड में निकलेंगे।
मोहारा बायपास से मनकी, खुटेरी, भर्रेगांव, आरला, मोखला होते हुए सुरगी, कुम्हालोरी मार्ग से गुण्डरदेही की ओर जाने की व्यवस्था रहेगी।
मोहड़ से सिंगदई की ओर आने वाले सभी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
मेले में आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं —
शहर की ओर से आने वाले वाहन: पार्किंग नं. 1 (समृद्धि कॉलोनी), नं. 2 (वेयरहाउस), नं. 3 और नं. 7 (लक्ष्मी मार्केट)।
मोहड़ की ओर से आने वाले वाहन: पार्किंग नं. 6।
हल्दी की ओर से आने वाले वाहन: पार्किंग नं. 4 और 5, नदी पुल के पहले।
यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्दिष्ट मार्गों और पार्किंग का पालन करें, ताकि मेले के दौरान यातायात सुगम और सुरक्षित बना रहे।
इसे भी पढ़े : राजनांदगांव : प्रकाश पर्व पर शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा और उत्साह का सैलाब






