छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
Rajnandgaon : उदित मुनि साहब के आगमन को लेकर तैयारी, बैठक में रूपरेखा तय…

टेड़ेसरा . केडीवी मिशन के प्रवर्तक सोलहवें वंश प्रतापाचार्य पंथ हुजूर उदित मुनि नाम साहब की दया से 2 नवंबर को सतगुरू कबीर धर्मदास वंशावली मिशन की बैठक जिला राजनांदगांव के लाल बहादुरनगर (पाथरी) में आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के संत जनों की उपस्थिति में डोंगरगढ़ में नवोदित वंशाचार्य हुजूर उदित मुनि नाम साहब के पहले आगमन की तैयारी पर चर्चा हुई।
साथ ही मिशन के प्रचार-प्रसार और कार्यक्रम आयोजन के लिए तहसील प्रतिनिधि चयन पर भी विस्तार से बात की गई। आगामी बैठक 9 नवंबर को कबीर मंदिर छीरपानी धाम, डोंगरगांव में आयोजित की जाएगी। बैठक में अधिक से अधिक संया में आने की अपील की गई। यह जानकारी केडीवी मिशन के मीडिया प्रभारी लूमन साहेब ने दी।






