छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

चयनित 7 बच्चों का प्रवेश अटका, पांचवीं कक्षा शुरू नहीं करा पाए

कोरोनाकाल में शहर के एक निजी स्कूल के बंद होने के बाद यहां अध्ययनरत आरटीई में चयनित बच्चों का दूसरे स्कूल में एडमिशन कराना है। इस श्रेणी के 7 बच्चों का कक्षा पांचवीं में एडमिशन की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो पाई है। शिक्षा विभाग के अफसरों ने लापरवाही बरतते हुए इन बच्चों को गंजपारा अंग्रेजी माध्यम स्कूल में एडमिशन कराया था जबकि यहां पर कक्षा पांचवीं की कक्षा संचालित ही नहीं हो रही है। यहां पर चौथी से कक्षाएं शुरू हुई हैं।

पालकों की ओर से बार-बार गुहार लगाई जा रही है कि कक्षा पांचवीं में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कराई जाए पर अफसर डीपीआई से अनुमति मिलने का इंतजार किए जाने का हवाला देते आ रहे हैं। एडमिशन नहीं होने से बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई में पीछे हो रहे हैं।

बच्चों को दूसरे प्राइवेट स्कूल की आरक्षित सीट में भर्ती कराने की मांग करते आ रहे हैं पर अफसर ने ऐसे स्कूल में नाम की सूची भेज दी जहां पर कक्षा ही संचालित नहीं हो रही है। डीईओ एचआर सोम का कहना है कि डीपीआई से अनुमति मिलते ही कक्षा का संचालन शुरू कर देंगे। उम्मीद है कि जल्द आदेश जारी होगा।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button