छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : जिले में उत्साह और उमंग से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

मोहला-मानपुर को जिला बनाए जाने की घोषणा से खुशी हुई दोगुनी

 खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने किया ध्वजारोहण

कोरोना वारियर्स हुए सम्मानित

 रायपुर, 15 अगस्त . 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह राजनांदगांव जिले में जगह-जगह  उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राजनांदगांव जिले के वनांचल के क्षेत्र मोहला-मानपुर को नया जिला बनाए जाने की घोषणा के साथ ही स्वाधीनता दिवस का उत्साह दोगुना हो गया। लोगों ने नए जिले की सौगात पाकर खुशियां मनाई और एक-दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं भी दी। मोहला-मानपुर अभी राजनांदगांव जिले का हिस्सा है। जिला बनने से मोहला-मानपुर वनांचल क्षेत्र के लोगों की सरकार तक पहुंच आसान होगी और विकास के कामों में तेजी आएगी।
जिले के प्रभारी मंत्री तथा खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने सर्वेश्वरदास स्कूल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह में मंत्री श्री भगत ने शहीद जवानों के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स तथा विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया।
     स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल प्लाटून्स का नेतृत्व परेड कंमाडर रक्षित निरीक्षक श्री भूपेन्द्र गुप्ता ने किया। पुलिस उप निरीक्षक श्री विमल लवनिया ने परेड आई-टू-सी का दायित्व निभाया। गार्ड ऑफ ऑनर में आईटीबीपी, छत्तीसगढ़ सशत्र बल 8वीं बटालियन राजनांदगांव, जिला पुलिस बल पुरूष, पीटीएस बल पुरूष नव आरक्षक राजनांदगांव, जिला पुलिस बल पुरूष नव आरक्षक, जिला पुलिस बल महिला सीनियर, जिला पुलिस बल महिला नव आरक्षक, नगर सेना महिला प्लाटून ने भाग लिया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री धनेश पाटिला, छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र मुदलियार, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष श्री नवाज खान, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष श्री विवेक वासनिक, श्री पदम कोठारी, श्री लीलाराम भोजवानी, नगर निगम के पार्षदगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा नागरिकगण शामिल हुए।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button