शुभ चिंतकों ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं
राजनांदगांव / मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजनांतर्गत शिक्षा सम्मान समारोह 2020 के शिक्षा दूत एवं ज्ञानदीप पुरस्कार के लिए राजनांदगांव जिले के आदिवासी समाज के 2 शिक्षक चयनित हुए है। इसके लिए गोड़वाना समाज के युवा प्रभाग के संभागीय अध्यक्ष एवं मानपुर विकासखण्ड के सुदूर वनांचल के ग्राम मुंजाल में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी श्री अंगद सलामे एवं आदिवासी समाज के सक्रिय कार्यकर्ता एवं छुईखदान विकासखण्ड के ग्राम जुझारा में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी श्री संजीव कुमार ध्रुव का चयन शिक्षा विभाग जिला राजनांदगांव के द्वारा किया गया है। इन दोनों शिक्षकों का शिक्षादूत एवं ज्ञानदीप पुरस्कार के लिए चयनित होने पर आदिवासी समाज में हर्ष व्याप्त है। इनके इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आदिवासी समाज के लोगों ने कहा कि समाज सेवा में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए भी अपने शैक्षणिक दात्यिवों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करना वास्तव में काबिले-तारीफ है। उन्होंने कहा कि युवा प्रभाग के संभागीय अध्यक्ष अंगद सलामे जिले के अंतिम छोर के मानपुर ब्लाॅक के दुर्गम एवं सुविधाविहीन ग्राम में रहकर समाज सेवा के अलावा बच्चों को भी अपने ज्ञान से रोशन करने का कार्य रहे है। उन्होंने ने कहा कि इन दोनों शिक्षकों का कार्य शिक्षा जगत से जुड़े एवं समाज के लोगों के लिए अनुकरणीय और प्रेरणा स्त्रोत है।

इनकी उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गोड़ समाज के संभागीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्र नेताम, संरक्षक श्री हिरेसिंह घावडे़, महा सचिव श्री संजीत ठाकुर, अधिकारी-कर्मचारी के प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष श्री चन्द्रेश ठाकुर, महिला प्रभाग के अध्यक्ष श्रीमीत समृत उसेण़्डी, श्री सुरेश दुग्गा, श्री पूर्णानंद नेताम, हल्बा समाज के जिला अध्यक्ष श्री बीरेन्द्र मसिया, कंवर समाज के जिला संरक्षक श्री सीएल चन्द्रवंशी, सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष श्री यशवंत गावड़े, शाकसीय सेवक संघ के जिला अध्यक्ष श्री लेखराम मात्रा, श्री कुमार कोरेटी, श्री रमेश कोर्राम, श्री मुकेश ठाकुर, गोड़वाना समाज के ब्लाॅक अध्यक्ष सर्वश्री रमेश हिड़ामे, दिनेश कोरेटी, दरोगा राम नेताम, दिनेश उसेण्डी सहित सर्वश्री जागेश्वर मण्ड़ावी, मन्नेसिंह मण्ड़ावी, बोहरन सलामे, शिव कलामे, पुरूषोत्तम मण्ड़ावी, लखन शोरी, अरविंद गोटे, भूपेन्द्र मण्ड़ावी, राजेन्द्र नेताम, प्रकाश नेताम, तनवीन ठाकुर, राहुल नेताम सहित सभी समाज प्रमुखों ने इन दोनों शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकानाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *