छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

।।बैगाटोला में कुपोषण दूर करने शपथ लिया।।

राजनांदगांव। ग्राम पंचायत बैगाटोला के आंगनबाड़ी केंद्र में व्यन्जन प्रतियोगिता, गोद भराई रस्म एवं पोषण किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच योगेश्वर निर्मलकर थे।सरपंच योगेश्वर निर्मलकर ने कहा की कुपोषण दूर करने के लिए किया जा रहा कार्य सराहनीय है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मितानिनों द्वारा कुपोषण  दूर करने के लिए एवं गर्भवती माताओं को  स्वास्थ्य के संबंध में उपयोगी सुझाव दिए गए साथ ही गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। पर्यवेक्षक सारिका वैष्णव द्वारा गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी सहित खाद्य पदार्थों में स्थानीय सब्जियों का भरपूर उपयोग करने की सलाह दी गई एवं कुपोषण को दूर करने के लिए शपथ दिलाई गई।आंगनबाड़ी केंद्र में  व्यंजन प्रतियोगिता , गर्भवती महिलाओं का गोद भराई रस्म ,अन्नप्रशन का आयोजन किया गया।हितग्राही सरस्वती विश्वकर्मा, माधुरी विश्वकर्मा, लीना साहू, कविता साहू ,उर्वशी निर्मलकर, सुशीला साहू ,शिव कुमारी ,ललिता बाई,मोहिनी साहू, अनुपा निर्मलकर, मीनाक्षी गौतम बेद बाई, बिसासिन बाई एवं अन्य हितग्राहियों को पोषण  किट वितरण किया गया।इस अवसर पर सरपंच योगेश्वर निर्मलकर, प्रर्वेक्षक सारिका वैष्णव ,पंचायत सचिव राकेश साहू, मालती साहू, ललिता साहू, अंजना निर्मलकर, अनुसुईया बांधे ,श्रद्धा अडील, गुनेश्वरी साहू ,ममता देशलहरे, शेलेन्द्री कोसरे, कृष्ण तिवारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button