Uncategorizedछत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

कवर्धा कांड- राजनांदगांव मे विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच हुई जमकर झूमा-झटकी,कल कलेक्टर एवं एसपी ने ली थी शांति समिति की बैठक

राजनांदगांव। कवर्धा कांड के विरोध में मंगलवार को हिंदू संगठनों ने धरना प्रदर्शन के बाद रैली निकाली। इसी कड़ी में राजनांदगांव में भी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता बडी संख्या में एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं ने बाद में रैली की शक्ल में महावीर चौक से आगे बडना शुरू किया तब पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया। तब पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की जमकर झूमा- झटकी हुई। प्रशासन की बिना अनुमति के निकाली गई इस रैली को रोकने के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झोंकी लेकिन विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता नहीं माने।

जबकि कल ही कलेक्टर एवं एसपी ने ली शांति समिति की बैठक ली थी कहा था आगामी 19 अक्टूबर 2021 तक जुलूस एवं रैली प्रतिबंधित रहेंगे
– आपसी  सौहाद्र्र एवं सद्भावना बनाए रखें
– सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
राजनांदगांव । कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रवण ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि आपसी सौहाद्र्र एवं सद्भावना के लिए इसके पूर्व आयोजित शांति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया जा चुका है कि जुलूस एवं रैली प्रतिबंधित रहेंगे। आगामी 19 अक्टूबर 2021 तक जुलूस एवं रैली पर प्रतिबंध रहेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम राजनांदगांव श्री मुकेश रावटे, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरवराम राय सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री लीलाराम भोजवानी विशेष रूप से उपस्थित थे।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button