छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

CGPSC 2020 की परीक्षा में टॉप करने वाली राजनांदगांव की बेटी आस्था बोरकर का छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग की ओर से सदस्य हफीज खान सहयोगियों सहित किया सम्मान


राजनांदगांव । राजनांदगांव की बेटी आस्था बोरकर ने CGPSC 2020 की परीक्षा में टॉप किया है इससे उन्होंने राजनांदगांव का नाम पूरे प्रदेश में ऊंचा किया है, वे अल्पसंख्यक बौद्ध समुदाय से आती हैं जिस लिहाज़ से छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग की ओर से उन्हें इस बड़ी कामयाबी पर आयोग के सदस्य हफीज खान ने अपने सहयोगियों सहित शॉल पहनाकर मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया।      इस मौके पर सुश्री आस्था ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि जीवन मे सफल होने के लिए यह ज़रूरी नही कि अपनी इच्छाओं को मारा जाए, उन्होंने परीक्षा की तैयारी के दौरान भी कॉलेज के दोस्तो के साथ समय बिताया गुम फिरे साथ ही परिवार को भी पूरा समय देते हुए सभी त्योहार मनाये, इनसब के साथ बराबर पढ़ाई को समय देना ज़रूरी है जो बेहतर टाइम मैनेजमेंट से ही संभव है, आज युवा पहले तो परीक्षा को कठिन समझ कर डर जाते हैं व पढ़ाई के नाम पर सालों खुद को कमरे में बंद कर लेते हैं व परिवार समाज से दूर हो जाते हैं लेकिन ऐसे सफलता पाना असंभव है, उन्होंने यह भी बताया कि डिप्टी कलेक्टर बनकर मामा का सपना किया पूरा किया है आस्था की मां सुशीला बोरकर गृहणी हैं, पिता ध्रुवराज बोरकर रेलवे में वरिष्ठ खंड अभियंता (SECR) हैं, उनकी एक बड़ी बहन आकांक्षा बोरकर, शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की तैयारी कर रही हैं। इस छोटे से परिवार को आस्था के मामा का काफी सहयोग मिला। आस्था के मामा सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी थे, साल 2013 में बीमारी के चलते उनका देहांत हो गया। मामा ने आस्था से कहा था कि उनका सपना है कि आस्था डिप्टी कलेक्टर बने। उसी सपने को पूरा करने के लिए आस्था ने जीतोड़ मेहनत की और राज्य में टॉप करके दिखाया।           इसपर छ. ग. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान ने बताया कि आस्था की यह सफलता पूरे राजनांदगांव के लिए गौरव की बात है आस्था अपने माँ बाप सहित पूरे परिवार नाम रौशन किया है, वे अल्पसंख्यक बौद्ध समाज से आती हैं, छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग की ओर से उन्हें आज सम्मानित किया गया है, छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदैव राज्य के अल्पसंख्यकों के लिए लगातार कार्य कर रहा है सफल व्यक्तियों को सम्मानित करने के साथ साथ सभी अल्पसंख्यक मेघावी युवाओं को प्रोत्साहन करने का काम किया जा रहा है जिसमे आस्था का भी बड़ा योगदान है वे सभी युवाओं के लिए एक बड़ा उदाहरण पेश किया है व आगे भी अधिकारी के रूप में  प्रेरणास्रोत बनें जिस वजह से आज उन्हें आयोग की ओर से सम्मानित किया जा रहा है।       इस दौरान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान सहित नगर निगम के वरिष्ठ सभापति समद खान, नगर निगम चेयरमैन मधुकर बंजारी, पूर्व नामांकित पार्षद नारायण यादव, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री ज़ाकिर खान, ब्लॉक कांग्रेस सचिव हरीश यादव, बौद्ध युवा कल्याण समिति के अध्यक्ष राहुल खोबरागड़े, युवा कांग्रेस नेता अभिमन्यु मिश्रा, ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष तुषार पाटिल आदि उपस्थित थे।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button