छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

एफ आई आर के खात्मे को लेकर भाजपा ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

खैरागढ़ नगर पालिका परिषद के मतगणना के दौरान हंगामा करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर झूठी एफआईआर किए जाने का हवाला देते हुए एफआईआर के खात्मे की मांग की है। भाजपा नेताओं ने कहा कि मतगणना के दौरान भाजपा कार्यकर्ता केवल अपनी आपत्ति दर्ज कराने गए थे।

खैरागढ़ नगर पालिका परिषद के 20 वार्डों में संपन्न हुए चुनाव की मतगणना के दौरान वार्ड नंबर 4 के रिकाउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मतगणना स्थल पर बलात प्रवेश किए थे और परिसर में बैठकर शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से एफआईआर दर्ज किया गया था, जिसमें आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन और गाली -गलौच, तोड़फोड़, बलवा की धारा लगाकर अपराध 10 भाजपा नेताओं के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया। भाजपा नेताओं के खिलाफ हुए एफआईआर को बेबुनियाद और झूठा बता कर एफआईआर के खात्मे के लिए बड़ी संख्या में आज भाजपा पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और एक ज्ञापन सौंपकर एफआईआर के खात्मे की बात कही। इस दौरान जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा कि खैरागढ़ में पुलिस द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर मुख्यमंत्री और शासन के दबाव में आकर झूठी एफआईआर दर्ज किया गया है, भाजपा कार्यकर्ता केवल अपनी आपत्ति दर्ज कराने गए थे, ऐसे में बलवा जैसे धारा लगाकर कार्रवाई करना अनुचित है। जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ किए गए एफआईआर का खात्मा किया जाए।

भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर बदले की भावना से शासन के दबाव में पुलिस के द्वारा एफआईआर किए जाने का हवाला दिया है और एफआईआर के खात्मे की मांग की है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने ज्ञापन में कहा कि जितनी धाराएं लगाई गई है वह अनुचित है, वहीं ज्ञापन मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के बात कही है।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता विक्रांत सिंह सहित नामजद 10 लोगों पर पुलिस ने विभिन्न गैर जमानती धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया है। भाजपा नेताओं के खिलाफ एबआईआर होने से भारतीय जनता पार्टी में आक्रोश की स्थिति है और एफआईआर के खात्मा चाक नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी सरकार को दी गई है।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button