दिल्ली के बाद गाजियाबाद में भी टूट रहा कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकार्ड, एक दिन में 19 सौ से अधिक नए केस मिले

कोरोना की दूसरी लहर का रिकार्ड टूट गया है। शुक्रवार को जिले में कोरोना के रिकार्ड तोड़ 1,963 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही सक्रिय केस 10,604 हो गए हैं। 24 घंटे में दर्ज की गई संक्रमण दर 20.26 प्रतिशत है । 14 दिन में मिले 11,452 नए केसों के साथ जनवरी माह की संक्रमण दर 10.62 प्रतिशत हो गई है। जिले में मार्च 2020 से लेकर अब तक 67,366 केस मिल चुके हैं।
जिला सर्विलांस अधिकारी डा.आर के गुप्ता ने बताया कि विगत 24 घंटे में 395 लोग ठीक हुए हैं। 41 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल है। रिपोर्ट के अनुसार अब तक मई 2021 में एक दिन में 1800 केस ही आए थे। जनवरी 2021 में केवल 501 संक्रमित मिले थे,इसके सापेक्ष जनवरी 2022 के 14 दिनों में ही संक्रमिताें की संख्या 11 हजार को पार कर गई है। अप्रैल 2021 में आई कोरोना की दूसरी लहर के बीच कुल 1,54,456 लोगों की जांच करने पर 14,091 संक्रमित मिले थे।
मई में 2,02,330 लोगों की जांच करने पर 14,991 संक्रमित मिले थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि दूसरी लहर से अधिक तेज गति से संक्रमण फैल रहा है। जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में 29 और संयुक्त अस्पताल की ओपीडी में 12 मरीज संक्रमित मिले हैं।
14 दिन में मिले नए कोरोना केसों का विवरण
तिथि केस
14 जनवरी 1,963
13 जनवरी 1,680
12 जनवरी 1,581
11 जनवरी 1,679
10 जनवरी 1,344
9 जनवरी 893
8 जनवरी 683
7 जनवरी 609
6 जनवरी 360
5 जनवरी 255
4 जनवरी 182
3 जनवरी 135
2 जनवरी 88
1 जनवरी 81
————
दूसरी लहर के बाद से अब तक का विवरण
माह कुल जांच केस संक्रमण दर प्रतिशत में
जून 1,71,737 324 0.23
जुलाई 1,33,121 65 0.05
अगस्त 1,20,039 26 0.02
सितंबर 1,49,513 18 0.01
अक्टूबर 1,38,952 14 0.01
नवंबर 83,540 06 0.01
दिसंबर 1,71,316 237 1.62
जनवरी 1,07,836 11,452 20.26