देश
भारत में कल मनाई जाएगी ईद, जामा मस्जिद के शाही इमाम ने घरों में ही नमाज अदा करने की अपील की

देशभर में सोमवार को ईद मनाई जाएगी। दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने एलान किया कि देशभर में कहीं से चांद दिखने की जानकारी नहीं मिली है। लिहाजा ईद उल फितर सोमवार को होगी।
शाही इमाम ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन लागू होने की वजह से ईद की नमाज घर में अदा करें और सुरक्षित रहें। सभी अपने अपने घर में ही रहकर ईद की खुशियां बनाएं।
बता दें कि आमतौर ईद की नमाज जमात के साथ पढ़ी जाती है लेकिन इस बार पूरी दुनिया में कोरोना महामारी के चलते सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की गई है। इसको देखते हुए मस्जिदों में भी पांच से अधिक लोगों के नमाज अदा करने पर रोक है।