० पूर्व पार्षद के पति राकेश चंद्राकर ने किया शिकायत
राजनांदगांव। मोहड़ वार्ड क्रमांक 49 के निवासी भाजपा नेता अलक चंद्राकर के द्वारा वार्ड में अवैध अतिक्रमण कर नजूल भूमि पर मकान बनाया है। श्री चंद्राकर जो कि वर्तमान में वार्ड के मध्य दिशा में मकान निर्माण किया जा रहा है, जिसमें वह अपने जमीन के बाजू में नजूल की जमीन को भी अवैध तरीके से कब्जा करके भवन निर्माण किया जा रहा है। पूर्व में भी नगर पालिक निगम को इनकी सूचना दी गई थी, लेकिन उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिनकी शिकायत कुछ दिन पहले निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक इस बारे में अवगत कराते हुए उचित कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन वहां भी अभी तक इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं किया गया है, जिसके चलते आज मकान बन कर खड़ा हो चुका है। कार्यवाही नहीं होने से राकेश चंद्राकर ने एसडीएम मुकेश रावटे के नाम आवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा है कि इस अवैध अतिक्रमण पर तत्काल कार्रवाई करें।

आगे राकेश चंद्राकर ने बताया कि वार्ड में इस प्रकार से भाजपा नेता अलका चंद्राकर के द्वारा अवैध अतिक्रमण कर मकान बनाना अनुचित है, इस पर कार्रवाई ना होना अधिकारी संदेह के दायरे में आ रहे है। कार्यवाही ना होने पर आगे वार्डवासियों के साथ मिलकर उच्च स्तरीय अधिकारियों को आवेदन प्रस्तुत करके कार्रवाई करने की मांग करेंगे।