छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : बल्देवबाग रोड पंडाल में विधायक भुनेश्वर व महापौर देशमुख ने की पदयात्रियों की सेवा

० कांट्रेक्टर एसोसिएशन, पंचमुखी हनुमान समिति व मां गंगई सेवा समिति के पंडाल में उमड़ रहे पदयात्री

राजनांदगांव । चैत्र नवरात्रि में मां बम्लेश्वरी के दर्शन हेतु डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों के लिए बल्देवबाग रोड अवंतीबाई प्रतिमा के पास में खोले गये पंडाल में पदयात्रियों की अच्छी सेवा हो रही है। कांट्रेक्टर एसोसिएशन एवं पंचमुखी हनुमान समिति व मां गंगई सेवा समिति द्वारा प्रारंभ किये गये सेवा पंडाल में आज डोंगरगढ़़ के विधायक व अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक भुनेश्वर बघेल व शहर की महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने अपनी उपस्थिति देकर पदयात्रियों की सेवा की। विधायक श्री बघेल व महापौर श्रीमती देशमुख ने अपने हाथों से पदयात्रियों को नाश्ता-पानी सर्वे की तथा उन्हें कुछ पल आराम करने के लिए उपलब्ध कराए गये गद्दे तकिये में विराजमान कराकर उनकी हाल-चाल पूछी तथा मां बम्लेश्वरी के दर्शनार्थ डोंगरगढ़ जा रहे पदयात्रियों के पैर के छाले में मरहम पट्टी लगाने की व्यवस्था की। कल से शुरु हुए सेवा पंडाल का शुभारंभ लोक निर्माण संभाग के कार्यपालन अभियंता देवेन्द्र कुमार नेताम ने किया।

कांट्रेक्टर एसो. के अध्यक्ष संजय सिंगी एवं आलोक बिंदल ने बताया कि जिला प्रशासन एवं नगर निगम की ओर से मां बम्लेश्वरी के पदयात्रियों के लिए बनाए गए रूट में टैंकरों में पानी की उपलब्धता सहित विद्युत की व्यवस्था चिकित्सा व्यवस्था जल पान आदि की पूरी व्यवस्था की गई है। इस नेक कार्य में सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह सेवा पंडाल लगाकर दूर-दूर से पैदल चलकर कष्ट उठाते आ रहे पदयात्रियों की खुले मन से सेवा की जा रही है। इस क्रम में बल्देवबाग रोड में रानी अवंती बाई प्रतिमा के सामने कांट्रेक्टर एसोसिएशन व मां गंगई सेवा समिति द्वारा लगाए गए सेवा पंडाल में मां बम्लेश्वरी के पदयात्रियों की अच्छी तरह सेवा हो रही है। आज डोंगरगढ़ विधायक सहित महापौर ने सेवाभाव की सराहना करते हुए पदयात्रियों की सेवा में जुटे रहे। इस दौरान विधायक भुनेश्वर बघेल का कांट्रेक्टर संजय सिंगी, आलोक बिंदल आदि के साथ दैनिक दावा के प्रबंध संपादक सूरज बुद्धदेव ने बुके देकर स्वागत किया। इसी तरह जिला कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंगी, महासचिव आलोक बिंदल, भावेश अग्रवाल, विनय सिंग, संतोष यदु, सुरेंद्र पांडे, गौरव खंडेलवाल, कैलाश अहिरवार, जय मुदलियार, योगेश मुदलियार, अंकुर जैन, बंटी कांडा, सतीश मसीह, बॉबी गरचा, पप्पू यादव, मनोज सिन्हा, शैलेंद्र शुक्ला, योगेश चावड़ा, प्रिंस भाटिया आदि द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीके नेताम (पीडब्ल्यूडी) व शहर की महापौर का हार-फूल व पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। कांट्रेक्टर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजय सिंघी ने बताया कि सेवा पंडाल में डोंगरगढ़ के पदयात्रियों के लिए सोमवार को पीडब्ल्यूडी के ई नेताम साहब की ओर से शीतलपेय व शुद्ध जल की व्यवस्था की गई, वहीं महापौर हेमा देशमुश की ओर से पंडाल के लिए विद्युत व्यवस्था, पेयजल टैंकर व साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्था की गई। एसोसिएशन के महासचिव आलोक बिंदल ने बताया कि सेवा पंडाल में पदयात्रियों के कुछ पल रूकने सहित भोजन आदि सहित चाय-पानी की भी व्यवस्था की गई है। दिन में पदयात्रियों को ताजे फल का वितरण तथा शाम रात में शीतल पेयजल सहित भोजन पुलाव, आलु पोहा का नाश्ता चाय पानी की व्यवस्था की जा रही है। पदयात्रियों के पैर चोटिल हो जाने से पंडाल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा व्यवस्था व दर्द-बुखार की गोली, मरहम पट्टी आदि के इंतजाम किये गये है। यही वजह है कि रायपुर, दुर्ग, भिलाई, दल्लीराजहरा, बालोद की ओर से आने वाले पदयात्री यहां रूककर समिति द्वारा उपलब्ध कराई गई सेवा का लाभ ले रहे है जिससे उनको आत्मिक संतुष्टि मिल रही है।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button