छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : इंडियन रेडक्रास सोसाईटी राजनांदगांव द्वारा समर्पण के साथ की जा रही मानवता की सेवा रेडक्रास के वालेंटियर्स को सेवा कार्य हेतु किया गया प्रेरित


– रेडक्रास के जन्मदाता हेनरी ड्यूनेन्ट के जन्मदिन पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
– प्लाज्मा रक्तदान किया गया
राजनांदगांव 09 मई 2022। विश्व रेडक्रास दिवस पर कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रास श्री तारन प्रकाश सिन्हा के दिशा-निर्देशन में जिला शाखा रेडक्रास द्वारा रक्तदान शिविर वालेंटियर्स को सेवा कार्य के लिये प्रेरित किया गया। विश्व रेडक्रास दिवस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सचिव डॉ. मिथलेश चौधरी ने रेडक्रास के जन्मदाता हेनरी ड्यूनेन्ट के जन्मदिन पर रेडक्रास के उद्देश्यों को लेकर काम करने व कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोगों के आपस में दूरी बनाने, मास्क लगाने, बार-बार साबुन से हाथ धोने व सेनेटाईजर करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। स्वास्थ्य विभाग रेडक्रास के वालेंटियर व यूथ रेडक्रॉस के वालेंटियर्स क्वारेंटाईन सेंटरों में दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे है। संस्था द्वारा मानवता की सेवा के लिए समर्पित भाव से कार्य किया जा रहा है। प्रति वर्ष 8 मई को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।
विश्व रेडक्रास दिवस पर सचिव डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि मेडिकल हॉस्पिटल पेण्ड्री, जिला हॉस्पिटल बसंतपुर व राजनांदगांव ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने रक्तदान किया। जिला रेडक्रास के संगठक श्री प्रदीप शर्मा के यूथ रेडक्रॉस  के वोलेंटियर्स को समाज सेवा के लिये प्रेरित कर रहे हैं। कोरोना के प्रति शासन के गाइडलाइंस का पालन करते हुए सावधानीपूर्वक घर-घर जाकर लोगों को वेक्सीन के फायदे बताकर टीकाकरण हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सभी युवाओं को राज्य रेडक्रास कार्यकरिणी के सदस्य पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना, जिला रेडक्रास उपाध्यक्ष श्री नन्द कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री प्रकाश सांखला, सह सचिव श्री सुनील जैन, पूर्व सचिव व कार्यकारिणी सदस्य श्री सुशील कोठारी व डॉ. अलीम सिद्दीकी, श्री उमेश अग्रवाल, श्री गौतम पारख ने समाज सेवा के क्षेत्र में युवाओं को आगे आने वाले समय मे मानवसेवा के लिये रेडक्रास आगे बढ़कर काम करने अग्रसर होगा के लिए प्रेरणा दी व मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के अविन चौधरी, ब्लड बैंक के प्रभारी एवं लैबटेक्नीशियन, श्री फनेंद्र जैन, महिमा शर्मा, परंपरा ग्रुप, कर्तव्य सेवा से श्री यश कुमार शर्मा के विशेष सहयोग से रक्तदान शिविर संपन्न हुआ। रक्तमित्र श्री फनेन्द्र जैन के आव्हान पर प्लाज्मा रक्तदान किया व विश्व रेडक्रास दिवस पर सभी रक्तदाताओं का श्री प्रदीप शर्मा जिला संगठक ने आभार व्यक्त करते हुये इस महामारी के समय इनके द्वारा दिये गए रक्त व प्लाज्मा बहुत काम आएगा।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button