
जबलपुर। शहर के एक व्यवसायी ने पहले तो एक इंजीनियरिंग छात्रा से सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर उससे दुराचार किया। हाल ही में जब छात्रा ने शादी की बात की, तो आरोपित ने इंकार कर दिया। अपना सबकुछ लुटाकर पीड़ित छात्रा आरोपित की शिकायत लेकर लार्डगंज थाने पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
लार्डगंज पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय युवती इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। एक मई 2021 को इन्स्टाग्राम के माध्यम से उसकी दोस्ती गढ़ा फाटक निवासी अर्पित जैन से हुई। अर्पित ने अपनी मीठी-मीठी बातों के मायाजाल में उक्त छात्रा को फंसा लिया। इसके बाद दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी। अर्पित ने छात्रा को अपना नया घर दिखाने की बात कही और उसे 17 दिसम्बर 2021 को भूलन गणेश नगर ले गया। जहां उसने छात्रा शादी का झांसा देकर उसके साथ दुराचार किया। शादी के आश्वासन की वजह से छात्रा शांत हो गई। इसके बाद भी आरोपित ने उक्त छात्रा के साथ कई बार दुराचार किया। छात्रा ने जब उससे शादी की बात कही, तो अर्पित ने यह कहकर शादी से इंकार कर दिया कि उसकी मां ने यह कहा है कि अगर वह दूसरे समाज में शादी करेगा, तो वो उसको कारोबार से बेदखल कर देंगी। छात्रा ने परिजनों को समझाने की बात कही, तो अर्पित ने पीड़ित छात्रा को अपनी सभी सोशल नेटवर्किंग साइट से ब्लाक कर दिया। इसके बाद पीड़ित छात्रा ने अपने परिजनों को पूरी घटना बताई और पुलिस का दरवाजा खटखटाया।