होटल वी.डब्ल्यू केन्यान के पास बदमाशों युवती को मारी गोली,

रायपुर के तेलीबांधा इलाके में स्थित होटल वी.डब्ल्यू केन्यान के पास गुरुवार की रात बदमाशों ने मोबाइल देने से मना करने पर एक युवती को गोली मार दी। गोली युवती के बांह के आरपार हो गई। इसके बाद बदमाश मोबाइल और ईयरफोन लेकर भाग निकले। दो युवतियों ने छिपकर जान बचाई। गोली चलने से घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
महावीरनगर निवासी युवती सहेली की बर्थे-डे पार्टी होटल वी.डब्ल्यू केन्यान के पास स्थित एक अन्य होटल में थी। पार्टी में डिनर करने के लिए गुरुवार रात 9.30 बजे अपनी दो सहेलियों के साथ स्कूटी से जा रही थी।
होटल वी.डब्ल्यू केन्यान से कुछ दूरी पर रास्ते में सुनसान स्थान पर दो युवकों को देखकर स्कूटी सवार युवतियां रूक गई। इसी दौरान युवतियों के पास दोनों युवक पहुंचकर मोबाइल मांगने लगे। मना किया तो युवक बाल खींचकर धमकाने लगे। सहेलियां सहायता करने की बजाय दूर जाकर कहीं छिप गईं।सिविल लाइन सीएसपी विरेंद्र चतुर्वेदी ने कहा, मोबाइल लूटने के इरादे से स्कूटी सवार युवती पर अज्ञात बदमाश ने गोली चलाई है। घटना के बाद दो लुटेरे फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है।