छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : नगर की बिटिया वंशिका पांडे आर्मी में छत्तीसगढ़ की पहली महिला लेफ्टिनेंट

कल चेन्नई में पासिंग आउट परेड में मिलेगा कमीशन
राजनांदगांव, 28 जुलाई। राजनांदगांव की लाडली बिटिया वंंशिका पांडे को भारतीय थल सेना में छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला लेफ्टिनेंट बनने का गौरव प्राप्त होने जा रहा है। राजनांदगांव में पली-बढ़ी वंंशिका को 30 जुलाई को चेन्नई स्थित प्रशिक्षण अकादमी की पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट की पदवी से विभूषित किया जायेगा और संभवत: वह एक अगस्त को अपने पोस्टिंग स्थल पर जाने से पूर्व अपने घर राजनांदगांव आयेंगी।
शुरू से ही मेघावी रही वंशिका पांडे शहर के प्रतिष्ठित पांडे परिवार से है। वे स्व. रज्जूलाल पांडे की पौत्री और अजय पांडे की कनिष्ठ पुत्री हैं। वंशिका ने राजनांदगांव में कक्षा पहली से लेकर कक्षा नवमीं तक की पढ़ाई बाल भारती पब्लिक स्कूल में की। इसके बाद कक्षा दसवीं से कक्षा बारहवीं तक की पढ़ाई युगांतर पब्लिक स्कूल से की तथा इंजीनियरिंग की पढ़ाई ज्ञान गंगा इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर से की और राजीव गांधी औद्योगिक यूनिवर्सिटी भोपाल की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान पर रही।
वंशिका पांडे ने मेकेनिकल इंजीनियरिंग  में पूरे देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके पश्चात एसएससी परीक्षा जिसमें 18 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे, में सलेक्ट हुई और उसे सेना में साक्षात्कार के लिए बुलाया गया जहां इंटरव्यू और मेेडिकल फिटनेस के बाद ट्रेनिंग के लिए आफिसर्स टे्रनिंग अकादमी (ओटीए) चेन्नई भेज दिया गया। वंशिका ने आफिसर्स अकादमी चेन्नई में ट्रेनिंग के पूरे टेस्ट सफलतापूर्वक पूरे किये। 30 जुलाई को पासिंग आउट परेड में उन्हेें लेफ्टिनेंट का दर्जा मिलेगा। कमीशन के बाद वे संभवत: एक अगस्त को अपने गृहनगर राजनांदगांव (जूनीहटरी) आयेंगी।
तीस जुलाई को चेन्नई के आफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में होने वाली परेड का सीधा प्रसारण डीडी वन और यूट्यूब पर सुबह 5.30 बजे से होगा। राजनांदगांव के नागरिक इस गौरवपूर्ण क्षण के साक्षी बन सकते हैं। यह राजनांदगांव शहर के लिए गौरव की बात है कि पूरे प्रदेश में वंशिका पांडे पहली महिला लेफ्टिनेंट होंंगी। चेन्नई में होने वाली पासिंग आऊट परेड को ेदेखने के लिए पांडे परिवार सहित नगर के लोग भी उत्सुक है।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button