चोरी के जेवर खरीदने वाला फरार सराफा दुकानदार गिरफ्तार

चोरों ने चुराए गए जेवर को चिराग ज्वेलर्स के संचालक को बेचना बताया था
रायपुर। कबीर नगर और डीडीनगर इलाके के चार सूने घरों से चुराए गए जेवरों को खरीदने वाले सराफा दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कबीर नगर पुलिस के अनुसार सूने घरों में धावा बोलकर साढ़े तीन लाख के जेवर चोरी करने वाले वीर अभिमन्यु देवदास उर्फ मन्ना, शिवा राव, सूरज सिंह राजपूत, दीपक गोस्वामी को पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था।
चोरों के कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के जेवर, एक नग मोबाइल, नकदी एक हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन बरामद किया था। पूछताछ में चोरों ने चुराए गए जेवर को चिराग ज्वेलर्स के संचालक राजू गोस्वामी को बेचना बताया था। इधर घटना के बाद से राजू फरार था।
कबीर नगर पुलिस की टीम लगातार उसे तलाश रही थी। बुधवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजू गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से तीन लाख 16 हजार आठ सौ रुपये जब्त किए गए।