छत्तीसगढ़सूरजपुर जिला

सूरजपुर: कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन

वन अधिकार पट्टा वितरण के प्रकरण को आवश्यक जांच कर वितरण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए

सूरजपुर/16 अगस्त 2022

  कलेक्टर इफ्फत आरा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्टर जनदर्शन के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीण जनों की राजस्व विभाग अंतर्गत सीमांकन, नामांतरण, बटवारा, त्रुटि सुधार सहित विभिन्न मांगों, शिकायतों, समस्याओं को गंभीरता से सुनी एवं संबंधित विभाग को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने  मुआवजा राशि, आधार लिंक, ट्राई साइकिल की मांग, वृद्धा पेंशन योजना, पीएम आवास योजना, जमीन विवाद, बटवारा नामांकन, श्रमिक पंजीयन, की मांग के आवेदन का अवलोकन कर संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने कहां है। कलेक्टर जनदर्शन में वन अधिकार पत्र पट्टा वितरण के अंतर्गत आवेदन प्राप्त हुए उन्हें आवश्यक जांच कर पात्र अपात्र के आवेदन का जांच कर पट्टा वितरण की कार्यवाही के निर्देश दिए।

      इस दौरान  जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम,  संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा, डॉ. प्रियंका वर्मा, एसडीएम रवि सिंह, सागर सिंह, दीपिका नेताम, उत्तम रजक, डिप्टी कलेक्टर वहीदुर्राहमान, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला एवं विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
     कलेक्टर आरा ने राजस्व प्रकरण से संबंधित जमीन विवाद, सीमांकन, नामांतरण, बटवारा सहित अभिलेखों के त्रुटि सुधार करने जैसे आवेदनों का अवलोकन किया। विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों से बातचीत की तथा समस्याओं से अवगत होकर संबंधित विभाग के अधिकारी को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने फौती प्रकरण, जमीन पर अतिक्रमण संबंधी आवेदन को भी जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया है। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को वृद्धा पेंशन प्रकरण संबंधी आवेदन को अवलोकन कर संबंधित व्यक्ति की समस्याओं का निराकरण करने निर्देशित किया है। उन्होंने प्राकृतिक आपदा के तहत आरबीसी 6-4 के प्रकरणों को तत्काल निराकरण करने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button