छत्तीसगढ़बलौदाबाजार ज़िला

बलौदाबाजार : आधार कार्ड अपडेशन एवं नये कार्ड बनाने हेतु शिविर का होगा आयोजन 

19 सितम्बर से 6 अक्टूबर 2022 तक होगा शिविर का आयोजन

बलौदाबाजार कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर स्कूल एवं पंचायत में बचे हुए स्कूली बच्चों एवं वृध्दजनों हितग्राहियों का आधार कार्ड अपडेशन एवं नये कार्ड बनाने हेतु 19 सितम्बर से 6 अक्टूबर 2022 तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय आधार कैम्प का आयोजन विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत पं. चक्रपाणी स्कूल, पं.लक्ष्मी प्रसाद तिवारी कन्या स्कूल, गिंदोला में 19 सितम्बर से 20 सितम्बर,गांधी चौक, धाराशिव, खजुरी,खटियापाटी,लटुवा,लवन,नयापारा, सेम्हराडीह, सिरियाडीह,तुरमा 23 सितम्बर से 24 सितम्बर, अहिल्दा,खैंदा ल, लाहोद,सरखोर, 22 सितम्बर से 23 सितम्बर, अर्जुनी, करमदा 21 सितम्बर से 22 सितम्बर, भालूकोना, भरसेला, चांपा, खैंदा ड, डमरू, कोयदा, पैसर, 20 सितम्बर से 21 सितम्बर, रवान, 24 सितम्बर से 26 सितम्बर, मरदा, पैजनी, 26 सितम्बर से 27 सितम्बर, कोहरौद,पनगांव,रसेड़ा,रिसदा,सलौनी,ताराशिव 27 सितम्बर से 28 सितम्बर 
सकरी 30 सितम्बर से 1 नवम्बर शामिल है। 
उसी प्रकार एक दिवसीय आधार कैम्प का आयोजन पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम ओड़ान, रोहांसी, जारा, दतान, गोड़ा, कोनारी, लरिया, वटगन में 27 सितम्बर को, बलौदी, सलोनी, जर्वे, कोसमंदी, कोदवा, छेरकापुर, कानाकोट, चरौदा में 29 सितम्बर को, सेमरिया, देवसुंदरा, गिर्रा, सरकीपार, सोनारदेवरी, धौराभाठा में 1 अक्टूबर, दतान ख में 6 अक्टूबर शामिल है।
कसडोल विकासखंड अंतर्गत ग्राम सेमरिया, मोहतरा क, धमलपुर, कटगी, खपरीडीह, सिनोधा, बरेली, मटिया, सोनाखान में 20 सितम्बर को, बम्हनी, अर्जुनी ब, मुड़ियाडीह, कोटियाडीह, झबड़ी, परसदा, भद्रा, पुरगांव, अर्जुनी, गिरौदपुरी में 22 सितम्बर को,
असनींद, भुसड़ीपाली, नवागांव, गिधौरी, आमाखोहा, पीपरछेड़ी, साबर में 24 सितम्बर को, हटौद में 1 अक्टूबर को होगा।
सिमगा विकासखंड अंतर्गत ग्राम रोहरा में 20 सितम्बर,बनसांकरा, बुचीपार, रानीजरौद, हिरमी, मनोहरा में 21 सितम्बर को दौरेंगा, कामता, रेंगाबोड़, देवरानी, तिल्दाबांधा, दरचुरा में 23सितम्बर को,  मोहभट्टा, पौंसरी, माचाभाट, हथबंद, नवापारा, बुड़गहन, डोंगरिया में 25 सितम्बर को होगा आयोजन।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button