Uncategorizedछत्तीसगढ़दन्तेवाड़ा जिला (दक्षिण बस्तर)

कोण्डागांव : जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं पुनरीक्षण समिति की बैठक संपन्न

स्वरोजगार योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु तत्परता से पहल करने के निर्देश
ग्रामीण ईलाकों में बैकिंग सेवाएं सुलभ कराने पर बल

कोण्डागांव, 23 सितम्बर 2022

कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं पुनरीक्षण समिति की बैठक के दौरान विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के कार्यान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा करते हुए प्राथमिकता क्षेत्रों कृषि तथा कृषि के आनुशांगिक गतिविधियों हेतु किसानों और ग्रामीणों को वित्तीय सहायता सुलभ कराये जाने हेतु सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पहल करने कहा। उन्होने इस दिशा में कृषि, उद्यानिकी, मत्स्यपालन, पशुपालन विभागों को वॉयाएबल प्रकरण तैयार कर प्रकरणों की स्वीकृति के लिए बैंकर्स से समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर सोनी ने जिले मे अधिकाधिक किसानों को वित्तीय मदद की सुलभता हेतु शत-प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय किये जाने कहा। इस ओर जिला सहकारी बैंक के साथ ही अन्य सार्वजनिक बैंकों को किसानों की जरूरत और उनके आयमूलक गतिविधियों के अनुरूप साख की उपलब्धता के लिए संवेदनशीलता के साथ पहल करने कहा। कलेक्टर दीपक सोनी ने ग्रामीण ईलाकों में बैकिंग सेवाओं की सुलभता पर बल देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय संस्थानों की कमी है, इसे मद्देनजर रखते हुए जो बैंक इन ग्रामीण ईलाकों में सेवारत् हैं। उन्हें लोगों की अपेक्षा के अनुरूप संवेदनशीलता के साथ बैंकिंग सेवाएं देने के लिए पहल करना होगा। इसके साथ ही मनरेगा, पेंशन, तेन्दूपत्ता के पारिश्रमिक भुगतान सहित शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत डॉयरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत भुगतान को देखते हुए इन ग्रामीण ईलाकों में बैंक मित्र, बैंकिग व्यावसायिक सहयोगी नियुक्त किये जायें, जो सीधे इन हितधारकों को भुगतान सेवाएं सुलभ करा सकेंगे। उन्होने जिले के अंदरूनी ईलाकों में इंटरनेट की सुलभता के अनुरूप उक्त सेवाएं देने के लिए क्षेत्र के योग्य युवाओं का चयन कर उन्हंे दायित्व सौंपने कहा। ताकि ऐसे युवाओं को स्थानीय स्तर पर एक से दो ग्राम पंचायत ईलाकों में सेवाएं देने सहित उन्हें स्वरोजगार सुलभ होगा। कलेक्टर श्री सोनी ने जिले के चिन्हित ईलाकों में बैकिंग सेवा के लिए मोबाईल एटीएम प्रारंभ करने हेतु प्रस्ताव राज्य स्तर पर भेजने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन सहित खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की स्वरोजगार योजनाओं, अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति की स्वरोजगार योजनाओं इत्यादि के कार्यान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक में सहायक महाप्रबन्धक भारतीय रिजर्व बैंक श्री नवीन तिवारी, सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड पंकज सोनटके सहित जिला सहकारी बैंक और राष्ट्रीयकृत एवं निजी क्षेत्र में सेवारत बैंकों के बैंकर्स तथा कृषि उद्यानिकी मत्स्यपालन, पशुपालन, सहकारिता विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button