छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

गरबा मे भक्ति का प्रदर्शन हो, अंग प्रदर्शन न हो – हिन्दू युवा मंच

O नवरात्र की गरिमा के अनुरूप मर्यादा का ध्यान रखने गरबा समितियों को हिदायत.

राजनांदगाँव। हिन्दू युवा मँच जिला इकाई राजनांदगाँव ने सोमवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र को ध्यान में रखते हुए संस्कारधानी के सभी गरबा के आयोजनकर्ताओं और दुर्गा पंडालों से अपील की है कि, फूहड़ फ़िल्मी बॉलीवुड गीतों से परहेज करने और केवलमात्र धार्मिक गीत, भजनों और जस गीतों का ही इस्तेमाल करने की अपील की है। जिससे जनसमान्य में विशुद्ध धार्मिक भावना का संचार हो सके और संस्कारधानी नगरी की गरिमा भी बरकार रहे।

     उक्ताश्य की जानकारी देते हुए हिन्दू युवा मंच के जिलाध्यक्ष किशोर माहेश्वरी, शहर संयोजक राजा ताम्रकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि, सँस्कारधानी नगरी में सोमवार से शारदीय नवरात्र प्रारम्भ हो रहा है, इस दौरान गरबा के भी आयोजन जगह जगह पर होने हैं। बाजार में गरबा के लिए परम्परागत परिधानों की बिक्री भी शुरू हो चुकी है, ग्राहकों को रिझाने खासकर युवतियों के लिए कुछ ऐसे गरबा परिधान भी बाजार में उपलब्ध कराये जा रहे हैं जो युवतियों के अंगों अधिक से अधिक ढ़कने के बजाये उल्टे अंग का खुलकर प्रदर्शन करते हैं। ऐसे पहनावे से आयोजन की गरिमा और अस्मिता भंग होती है। गरबा का आयोजन कर रही प्रत्येक समिति इस बात का विशेष तौर पर ख्याल रखे कि, इस तरह से अंगों का खुला प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों पर कड़ाई से रोक लगाये। साथ ही गरबा के सभी आयोजनों में बॉलीवुड के फूहड़ गीतों से परहेज करते हुए, सिर्फ और सिर्फ गरबा के पारम्परिक गीतों का ही इस्तेमाल करने की हिदायत दी है।अगर आयोजन समितियाँ गरबा के पारम्परिक गीतों के अलावा बॉलीवुड गीतों का इस्तेमाल करती है और छोटे – छोटे वस्त्रों को पहनने वाली युवतियों को गरबा के आयोजन में हिस्सा लेने देती है, तो हिन्दू युवा मंच भारतीय संस्कृति और सभ्यता की गरिमा के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं करेंगा और तत्काल प्रभाव से आयोजन को बंद कराने लामबंद हो जायेगा। वहीं नवरात्र पर्व में देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान भी सभी दुर्गा समितियाँ भक्ति गीतों, भजनों और देवी जस गीतों से ही माँ अम्बे की बिदाई करने की हिदायत दी है।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button