छत्तीसगढ़जशपुर जिला

जशपुरनगर : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत स्व. फूलमती बाई के पुत्र को 2 लाख रूपए बीमा राशि का चेक दिया गया

जशपुरनगर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी पत्थलगांव संजय कुमार सिंह के दिशा-निर्देश में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना के अन्तर्गत गठित सरस्वती स्व सहायता समूह पत्थलगांव विकासखण्ड के खजरीढाब के सदस्य फूलमती बाई द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा भारतीय स्टेट बैंक कोतबा में कराया गया था।उल्लेखनीय है कि स्व.  फूलमती   बाई की मृत्यु के पश्चात् बीमा का दावा छ.ग. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना के सहयोग से किया गया। जिसमें भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रभारी संदीप कुमार गिद्ध, विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक मो. नईम अंसारी, क्षेत्रीय समन्वयक आशीष तिकी, एफ.एल.सी.आर.पी. जय यादव, बैंक मित्र कौशल्या चौहान, सक्रिय महिला अंजली सिदार एवं अनुराधा सिदार केे अथक प्रयास से मृतिका के पुत्र नामिनि पुस्तम को बीमा राशि 2 लाख रुपए का लाभ दिलाया गया। साथ ही पुस्तम को उक्त राशि का उपयोग अपने दो बहनों के नाम पर 50-50 हजार राशि फिक्स डिपाजिट करने एवं 1 लाख से स्वयं का व्यवसाय स्थापन करने के लिए समझाईश दी गई।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button