Uncategorized

मुंगेली  : जिले के विकासखण्ड मुंगेली के निर्माणी श्रमिकों के पंजीयन एवं नवीनीकरण हेतु होगा शिविर का आयोजन

 छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल नवा रायपुर के निर्देश और कलेक्टर श्री राहुल देव के कुशल मार्गदर्शन में जिले के विकासखण्ड मुंगेली के निर्माणी श्रमिकों के पंजीयन एवं नवीनीकरण हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में निर्माणी श्रमिकों के पंजीयन एवं नवीनीकरण हेतु श्रम विभाग के श्रम निरीक्षकों, कल्याण अधिकारी, कल्याण निरीक्षक और डाटा एण्ट्री आपरेटर तैनात रहेेंगे। श्रम पदाधिकारी डॉ. के. के. सिंह ने बताया कि 17 अक्टूूबर को ग्राम पंचायत भवन केशलीकला, ग्राम पंचायत भवन राजपुर, ग्राम पंचायत भवन विचारपुर, ग्राम पंचायत भवन नागोपहरी, 18 अक्टूबर को ग्राम पंचायत भवन सिल्ली, ग्राम पंचायत भवन दामापुर, ग्राम पंचायत भवन लैकडुम, ग्राम भवन दुल्लापुर (सो.), 19 अक्टूबर को ग्राम पंचायत भवन छाता, ग्राम पंचायत भवन प्रतापपुर, ग्राम पंचायत भवन खुर्सी, ग्राम पंचायत भवन भठलीकला, 20 अक्टूबर को ग्राम पंचायत भवन झझपुरीखुर्द, ग्राम पंचायत भवन सेमरचुवा, ग्राम पंचायत भवन कुरानकापा, ग्राम पंचायत भवन ठकुरीकापा, 21 अक्टूबर को ग्राम पंचायत भवन लोहड़िया, ग्राम पंचायत भवन धनगांव गो., ग्राम पंचायत भवन चारभाठा, ग्राम पंचायत भवन हेड़सपुर, 31 अक्टूबर को ग्राम पंचायत भवन बैहाकापा, ग्राम पंचायत भवन देवरी, ग्राम पंचायत भवन जमकोर, ग्राम पंचायत भवन ढबहा, 01 नवंबर को ग्राम पंचायत भवन भरूवागुड़ा, ग्राम पंचायत भवन गोपतपुर, ग्राम पंचायत भवन दाबो, ग्राम पंचायत भवन गस्तीकापा, 02 नवंबर को ग्राम पंचायत भवन कारेसरा, ग्राम पंचायत भवन तरवरपुर, ग्राम पंचायत भवन पौनी, ग्राम पंचायत भवन भीमपुरी, 03 नवंबर को ग्राम पंचायत भवन हरियरपुर, ग्राम पंचायत भवन चमारी, ग्राम पंचायत भवन बांकी, ग्राम पंचायत भवन सोनपुरी और 04 नवंबर को ग्राम पंचायत भवन फंदवानी, ग्राम पंचायत भवन सुरेठा, ग्राम पंचायत भवन नवागांव घु., ग्राम पंचायत भवन रोहराखुर्द में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 07 नवंबर को ग्राम पंचायत भवन बरदुली, ग्राम पंचायत भवन भथरी, ग्राम पंचायत भवन दाउकापा, ग्राम पंचायत भवन बिरगांव, 08 नवंबर को ग्राम पंचायत भवन डोमनपुर, ग्राम पंचायत भवन गीधा, ग्राम पंचायत भवन करही, ग्राम पंचायत भवन खुजहा, 09 नवंबर को ग्राम पंचायत भवन चातरखार, ग्राम पंचायत भवन पलानसरी, ग्राम पंचायत भवन टेढ़ाधौंरा, ग्राम पंचायत भवन डोंड़ा, 10 नवंबर को ग्राम पंचायत भवन जल्ली, ग्राम पंचायत भवन मुड़पार, ग्राम पंचायत भवन लछनपुर (अ.), ग्राम पंचायत भवन मानपुर, 11 नवंबर को ग्राम पंचायत भवन धनगांव (च.), ग्राम पंचायत भवन रामगढ़, ग्राम पंचायत भवन देवरी क., ग्राम पंचायत भवन लिम्हा, 14 नवंबर को ग्राम पंचायत भवन खेढ़ा, ग्राम पंचायत भवन बिरगहनी, ग्राम पंचायत भवन फुलवारी, ग्राम पंचायत भवन केशरूवाडीह, 15 नवंबर को ग्राम पंचायत भवन पदमपुर, ग्राम पंचायत भवन लालाकापा, ग्राम पंचायत भवन खैरवार, ग्राम पंचायत भवन लिलवाकापा, 16 नवंबर को ग्राम पंचायत भवन करूपान, ग्राम पंचायत भवन सम्बलपुर, ग्राम पंचायत भवन चकरभाठा, ग्राम पंचायत भवन नारायणपुर, 17 नवंबर को ग्राम पंचायत भवन किरना, ग्राम पंचायत भवन करही धपई, ग्राम पंचायत भवन पण्डरभट्ठा, ग्राम पंचायत भवन चलान, 18 नवंबर को ग्राम पंचायत भवन रेहुंटा, ग्राम पंचायत भवन भालापुर, ग्राम पंचायत भवन झलियापुर, ग्राम पंचायत भवन सिंगबांधा, 21 नवंबर को ग्राम पंचायत भवन टेमरी, ग्राम पंचायत भवन नेवासपुर, ग्राम पंचायत भवन बुंदेली, ग्राम पंचायत भवन कोदूकापा, 22 नवंबर को ग्राम पंचायत भवन पालचुवा, ग्राम पंचायत भवन घोरपुरा, ग्राम पंचायत भवन नवागांव (टे.), ग्राम पंचायत भवन कोहड़िया और 23 नवंबर को ग्राम पंचायत भवन पुरान, ग्राम पंचायत भवन घुठेली, ग्राम पंचायत भवन नवागांव (ची.) तथा ग्राम पंचायत भवन बलौदी में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button