छत्तीसगढ़धमतरी जिला

धमतरी : अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ करें राजस्व अधिकारी

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर मैदानी अमलों को मुस्तैद होकर कार्य करने के दिए निर्देशधमतरी, कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने आज राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक व पारदर्शिता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग के मैदानी अधिकारियों की राजस्व मण्डलवार समीक्षा करते हुए निचले स्तर पर कार्यशैली को बेहतर बनाते हुए आमजनता से जुड़ी समस्याओं व जिम्मेदारियों को प्राथमिकता से निष्पादित करने के निर्देश राजस्व निरीक्षकों व पटवारियों को दिए।         कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह दस बजे से आयोजित बैठक में कलेक्टर ने राजस्व निरीक्षक मण्डलवार कार्य-प्रगति की जानकारी ली तथा जिन हल्कों में पटवारी पदस्थ नहीं हैं, वहां पर नजदीकी हल्के के पटवारियों को पदस्थ करने के निर्देश दिए। साथ ही आम जनता की समस्याओं को गम्भीरता से सुनते हुए उनके समुचित निराकरण के लिए ठोस प्रयास करने के लिए कलेक्टर ने निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर ने सभी राजस्व निरीक्षकों को अपने अधीनस्थ हल्कों में सप्ताह में एक दिन सुनिश्चित कर उपस्थित रहने तथा लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के राजस्व प्रकरणों को निराकृत करने के लिए उच्चाधिकारियों से सतत् मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए कहा। इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले में विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए वृहत कार्ययोजना तैयार की गई है, जिसके तहत हाई एवं हायर सेकण्डरी स्कूल में दर्ज ऐसे विद्यार्थी, जिनका प्रमाण-पत्र अब तक नहीं बना है, उनका वर्गवार डाटा प्राप्त कर मिडिल स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की सूची प्रधानपाठक से लेकर संबंधित पटवारियों के द्वारा सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार कर प्रदान किए जाएंगे। यदि मिसल रिकॉर्ड, वंशावली जैसे किसी प्रकार के दस्तावेज की कमी होती है तो संबंधित पटवारी तत्काल अपने स्तर पर तैयार कर स्कूल के प्रधानपाठक को उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि पालक के पास अगर जमीन से संबंधित कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है तो ग्राम सभा आयोजित कर तत्संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया जाएगा। प्रमाण-पत्र बनाने के संबंध में राजस्व विभाग की ओर से समन्वय स्थापित करने के लिए संबंधित मण्डल का आरआई नोडल अधिकारी होगा। उन्होंने यह कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निर्देशित किया।          इसके अलावा भू-अर्जन, व्यपवर्तन, विवादित एवं अविवादित बंटवारा, नामांकन, बी-वन, ऑनलाइन एंट्री आदि से संबंधित कार्यों की प्रगति की जानकारी कलेक्टर ने ली। बैठक में अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने विभिन्न राजस्व प्रकरणों की समीक्षा तहसीलवार करते हुए लंबित प्रकरणों को शीघ्रता से निराकृत करने के निर्देश सभी राजस्व अधिकारियों को दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी, कृपाल, एसडीएम नगरी गीता रायस्त सहित डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button