छत्तीसगढ़बलौदाबाजार ज़िला

बलौदाबाजार ; जिला पंचायत सीईओ ने सघन दौरा कर विभिन्न कार्यों का किया निरीक्षण : काम मे लापरवाही बरतने के चलते कृषि विभाग के अधिकारियों को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस

जिला मे 27 करोड़ से अधिक के कार्य को मिली स्वीकृति

बलौदाबाजार- जिला कलेक्टर सुनिल कुमार जैन ने जिला में पंचायत के कार्यों में तेजी से विकास लाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत जिला पंचायत सीईओ डॉ फ़रिहा आलम सिद्दीकी ने कार्याभर सम्भालने के पश्चात अपना पहला आधिकारिक निरीक्षण दौरा किया।  इस निरीक्षण के  दौरान जिला में चल रहे  राज्य शासन के महत्वकांक्षी योजना सुराजी गाँव के  अंतर्गत जिले मे निर्माणाधीन गोठान स्थलो का निरीक्षण किया। जिसमे पलारी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम टीला एवं सकरी बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम पुरेना खपरी गोठान एवं चारागाह स्थलो का जायजा लिया। उन्होंने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को चारागाह एवं गोठान स्थल मे स्वसहायता समूह को सक्रिय कर उन्हें आत्म निर्भर बनाने हेतु विशेष  निर्देश दिए गये है। चारागाह स्थल के सभी कार्यो को आने वाले 7 दिवस मे पूर्ण कराने हेतु निर्देश जनपद के सीईओ को दिया गया है।साथ ही कृषि विभाग और उद्यानिकी के अधिकारी को निर्धारित समय पर कार्य  पूर्ण करानॆ हेतु निर्देश दिये है। इसी प्रकार बिलाईगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत  ग्राम रोहिना,तेन्दुदरहा एवं कसडोल विकासखण्ड के ग्राम खर्वे के गोठान का निरीक्षण कर सभी  कार्यों को आने वाले 7 दिवस मे पुरा कराने हेतु निर्देश सम्बंधित जनपद सीईओ दिये गये है।जिला पंचायत सीईओ डा. फरिहा आलम मे बताया कि मुख्य रुप से स्थानीय निवासियो को आजीविका के साधन उपलब्ध करानॆ,गोधन का संरक्षण एवं सवर्धन करने के उद्देश्य से जिले के 50 प्रतिशत ग्राम पंचायतॊ मे गोठान का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही बारह माह हरे चारे की उप्लब्धता सुनिश्चित करने हेतु 1सौ 64 स्थलो मे चारागह निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई है। निरीक्षण के दौरान पूर्व सूचित होने पर भी कृषि विभाग केवरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कसडोल,पलारी,बिलाईगढ़ अनुपस्थित रहे। जिस पर डा फरिहा आलम  बेहद नाराजगी व्यक्त किया एवं अनुपस्थिति के संबंध मे उप संचालक कृषि से जवाब मांगा गया।संतुष्टि पूवर्क जवाब नही मिलने के चलते उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस निरीक्षण के दौरान के अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा के.के साहू, सहायक परियोजना स्वच्छता अधिकारी मुरली यदु , उपसंचालक पशुपालन डॉ सी के पान्डेय, जनपद पंचायत सीईओ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे |*जिला मे 27 करोड़ से अधिक के कार्य  को मिली स्वीकृत* जिला कलेक्टर सुनिल जैन ने आज  जिला पंचायत के कार्यो की समीक्षा किया है। इस दौरान डा.फरिहा आलम मे बताया की राज्य शासन के दिशा निर्देश नरुवा, गरवा,घुरुवा एवं बारी कार्यक्रम के बारे विस्तृत जानकारी दिया है। कलेक्टर ने का दो टुक निर्देश देते हुए पंचायत अधिकारियों से कहा कि सुराजी गाव कार्यक्रम में लापरवाही बरतने पर अधिकारी, कर्मचारियों पर सीधे कार्यवाही किया जावेगा। इसलिए आप सभी इन कार्यों को प्रमुखता से करे। कलेक्टर  ने महात्मा गान्धी नरेगा अंतर्गत लगभग 30 करोड़ से अधिक कार्यो की स्वीकृति दी है।कोरोना महामारी मे कार्य स्वीकृत होने से ग्रामीण लोगो के लिये रोजगार के नये अवसर मिले।जिसमे 1 लाख से ऊपर वृक्षारोपण, 65 धान उपार्जन केन्द्र मे 2 सौ27 चबूतरा निर्माण, 42 आंगनबाडी केन्द्रो मे भवन निर्माण, 93 चारागाह निर्माण कार्य, जल संसाधन विभाग के 32 कार्य,  वन विभाग के वृक्षारोपण के 15 कार्य, उद्यानिकी के 5 नर्सरी निर्माण के कार्यो की स्वीकृति दी गई है। डा.फरिहा आलम ने स्पष्ट रुप से कहा की निर्माण कार्यों मे लापरवाही बर्दाश्त नही की जावेगी।स्वीकृत कार्यो से वर्षाकाल मे भी जरुरत मन्दो को रोजगार उपलब्ध कराया जावेगा।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button