धमतरी जिला

धमतरी : मतदाताओं को जागरूक करने निकाली गई सायकल रैली

धमतरी, 09 नवम्बर 2022भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज सायकल रैली का आयोजन किया गया। इसके तहत आज रूद्री चौक से कलेक्टोरेट परिसर तक विद्यार्थियों तथा स्थानीय नागरिकों के द्वारा सायकल रैली निकालकर मतदाता जागरूकता पर आधारित नारे लगाए गए, साथ ही स्लोगन का प्रदर्शन किया गया। स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी श्री शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस. एल्मा के निर्देशानुसार आज सुबह 10.30 बजे रूद्री चौक से लेकर जनपद कार्यालय मोड़ और वहां से जिला कार्यालय परिसर में समाप्त हुई। यहां पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिव्या पोटाई ने रैली का स्वागत किया तथा इसमें शामिल होने वाले विद्यार्थियों, नागरिकों का आभार प्रकट करते हुए उनकी हौसला-अफजाई की। उक्त सायकल रैली में स्कूल सहित पॉलीटेक्निक विद्यालय के विद्यार्थी व स्थानीय नागरिकों ने भी हिस्सा लिया।    उल्लेखनीय है कि आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची के प्रारम्भिक प्रकाशन आज से जिले के सभी मतदान केन्द्रों में किया जा रहा है। इसके अंतर्गत वोटर अपने मतदाता परिचय पत्र और मतदाता सूची में किसी प्रकार के त्रुटि सुधार, परिवर्तन, परिवर्द्धन अथवा निरसन हेतु आज से 08 दिसम्बर तक अपनी दावा-आपत्ति संबंधित मतदाता केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। नए मतदाता के पंजीकरण के लिए फॉर्म-6, नाम विलोपन के लिए फॉर्म 7, संशोधन, स्थानांतरण, डुप्लीकेट इपिक प्राप्त करने फॉर्म 8 के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप्लीकेशन या ‘वोटर पोर्टल डॉट जीओव्ही डॉट इन‘ पोर्टल में लॉगिन कर मतदाता संबंधित फॉर्म भर सकते हैं।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button