देश

चांदी के भावों में 200 व सोने में 50 रुपए की तेजी

दो दिन की नरमी के बाद पुन: शुक्रवार को चांदी के भावों में 200 रुपए तथा सोने के भावों में 50 रुपए की तेजी आई है।भीलवाड़ा. मंडी में शुक्रवार को भाव इस प्रकार रहे- गेहूं 2550 से 2850, मक्का हाइब्रिड 1850 से 2091, मक्का देसी 2550 से 3050, जौ 2875 से 3100, चना 4300 से 4525, ग्वार 5100 से 5500, उड़द 6800 से 7500, मूंग 6400 से 6800 रुपए, मूंगफली 5800 से 6200 रुपए, ज्वार 2200 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल।सर्राफा- दो दिन की नरमी के बाद पुन: शुक्रवार को चांदी के भावों में 200 रुपए तथा सोने के भावों में 50 रुपए की तेजी आई है। चांदी प्रतिकिलो – 60000 चांदी टंच -60800 सोना 10 ग्राम- 52750 सोना जेवराती- 50364 रवा – 52700 कलदार -800 भाव रहे।किराणा- चीनी 40, मूंग मोगर 102, उड़द मोगर 107, तुअर दाल 120 से 130, मूंग दाल 90, उड़द दाल 95, चना दाल 63 से 66, मसूर दाल 87, मैदा 35, सूजी 40, चावल टुकड़ी बासमती 55, चावल बासमती 70 से 100, देसी घी 530 से 550 (प्रति लीटर), तेल मूंगफली 185 रुपए (प्रति लीटर), तेल सोयाबीन 150, तेल सरसों 170-180, सौंफ 180 से 200, जीरा 290, मैथी 75, धनिया साबुत 160, राई 80 से 100, अजवाइन 260 से 300, चायपत्ती 340 से 360, गोला 250, काबूली चना 140, काला चना 65, पोहा 50, गेहूं का आटा 32 से 35, बेसन 70, हल्दी पिसी 180 से 200, मिर्च 240 से 300, गुड़ 50, नमक 27, घी वनस्पति 120 (प्रति लीटर), साबुदाना 70 से 90, सिंगदाना 120, बादाम गिरी 600 से 740, काजू टुकड़ी 630, काजू साबुत 800 से 1200, किशमिश 260 से 400 रुपए प्रति किलोग्राम भाव रहे।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button