दंतेवाड़ा : बिहान की दीदियों ने बनाए नीमयुक्त हर्बल फिनाइल : घर, ऑफिस में खुशबू बिखेरने के साथ महकाई अपनी जिंदगी

दंतेवाड़ा- हरियाली और प्रकृति के खजाने से भरपूर दंतेवाड़ा के नीम की पत्तियों का प्रयोग कर यहाँ के मासोड़ी और बालपेट गावों की महिला स्व सहायता समूहों ने हर्बल फिनाइल का निर्माण किया है। जिसे वो माँ दंतेश्वरी मार्ट के माध्यम से लोगों को घरों, कार्यालयों में विक्रय करेंगी। जिससे उनके हर्बल फिनाइल की खुश्बू दूर दूर तक जा सकेगी। नीमयुक्त होने से इसमें खुशबू भी है, साथ ही इससे स्वास्थ्य को कोई नुकसान भी नहीं पहुँचेगा। मासोड़ी के उत्थान महिला स्व सहायता समूह और बालपेट के गंगनादाई स्व-सहायता समूह की अनूठी पहल ने यहाँ की महिलाओं को स्वालम्बन तथा सामुहिक प्रयास का मार्ग प्रशस्त किया है। गौरतलब है कि दंतेवाड़ा जिला गरीबी से जुझ रहा है जिसके उन्मूलन के लिए जिला कलेक्टर दीपक सोनी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अश्विनी देवांगन जुटे हुए हैं, उनके प्रयास से जल्द ही गरीबी को जड़ से हटाया जा सकेगा।