धमतरी जिला

धमतरी:-ट्रक आनर्स ने अरविंदर पर फिर जताया भरोसा, गहमा-गहमी के बीच हुआ यूनियन का चुनाव

– पूरा पैनल जीतकर आने से जमकर की गई आतिशबाजी.दी एसोसिएशन ऑफ ट्रक यूनियन का चुनाव भारी गहमा-गहमा के बीच हुआ। मतदान के बाद देर शाम को मतगणना हुई, जिसमें अपने प्रतिद्वंदी परिवर्तन पैनल के ओमप्रकाश साहू को हराकर अरविंदर सिंह मुंडी दोबारा अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उनका पूरा पैनल चुनाव में एकतरफा जीतकर आया। उल्लेखनीय है कि धमतरी ट्रक यूनियन में कुल 600 गाडिय़ां चलती हैं। इनके सुचारू रूप से संचालन के लिए मंगलवार को भारी गहमा-गहमी के बीच ट्रक यूनियन का चुनाव हुआ।इस बार प्रयास पैनल की ओर से मौजूदा अध्यक्ष अरविंदर सिंह मुंडी उगता सूरज चुनाव चिन्ह लेकर पुन: चुनावी समर में उतरे थे। उनके पैनल में उपाध्यक्ष पद के लिए गोकुल राम साहू, सचिव-शिव कुमार पटेल, सहसचिव-रवि लहरे और कोषाध्यक्ष पद के लिए कमल किशोर अग्रवाल चुनावी मैदान में थे। इसके विपरीत परिवर्तन पैनल की ओर से अध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश साहू, उपाध्यक्ष- इंदरजीत धालीवाल, सचिव- अभिषेक ठाकुर, सहसचिव- मनबोध साहू तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए मनबोध साहू किस्मत आजमा रहे थे। गुरूद्वारा भवन में सुबह 9 बजे मतदान शुरू हुआ, जो दोपहर 3 बजे तक चला। इसके बाद मतगणना हुई, जिसमें प्रयास पैनल के अरविंदर मुंडी ने अपने प्रतिद्वंदी ओमप्रकाश साहू से 22 मतों से जीत दर्ज की। इस चुनाव में उनका पूरा पैनल जीत गया। निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार राठौर ने जीत की घोषणा की, तो समर्थकों में खुशियांं की लहर दौड़ गई। ढोल की थाप में समर्थक खूब नाचते-गाते रहे। पश्चात जुलूस के रूप में नवनिर्वाचित पदाधिकारी और कार्यकर्ता रत्नाबांधा चौक स्थित यूनियन कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर जर्नादन सोनी, अमित अग्रवाल, प्रताप ढिल्लो, मंदीप सिंह, नरेश साहू, रमेश कुमार, तनवीर सिंग, गुड्डा भाई, सुखदेव पूर्वा, बबलू सरदार, हरीश गांधी, पीयूष गांधी, दयाराम लहरे, संजय सिन्हा, रूद्रेश्वर दास, संतोष सिन्हा समेत बड़ी संख्या में ट्रक आनर्स और कार्यकर्ता मौजूद रहे।सबकी जीत: मुंडीजीत के बाद चर्चा में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविंदर मुंडी ने कहा कि यह जीत यूनियन के प्रत्येक मतदाताओं और कार्यकर्ताओं की जीत है। उन्होंने कहा कि ट्रक आनर्स को आत्मनिर्भर बनाना उनका मुख्य मकसद है। इसके लिए सब मिल-जुलकर काम करेंगे। चिटौद में यूनियन कार्यालय को डेवलप किया जाएगा। उनके पिछले कार्यकाल में यूनियन में वैज्ञानिक और तकनीकी सिस्टम से काम होने लगा है। पारदर्शिता के साथ ट्रक आनर्स तक सूचना पहुंचने लगी है।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button