राजनांदगांव। शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 16 नवंबर 2022 को आयोजित अंतरमहाविद्यालयीन तीरंदाजी प्रतियोगिता में शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव की 04 छात्राओं अनुसुईया, शालिनी, टीना एवं माया ने इंडियन राऊंड में भाग लिया और श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अनुसुईया (पीजी डिप्लोमा इन योग) एवं माया (बीएससी होमसाइंस प्रथम वर्ष) ने अखिल भारतीय अंतर महाविद्यालयीन तीरंदाजी प्रतियोगिता हेतु चयनित महिला खिलाड़ियों टीम में अपना स्थान बनाया। माया ने 30 मीटर दूरी में 202 एवं 50 मीटर की दूरी में 263 अंक प्राप्त किए एवं कुल 465 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही। वहीं अनुसुईया 30 मीटर में 161 एवं 50 मीटर में 183 अंक एवं कुल 344 अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने भाग लिया। ये दोनों छात्राएं हेमचंद यादव विश्व विद्यालय दुर्ग का प्रतिनिधित्व जनवरी माह में भटिन्डा (पंजाब) में होने वाली अखिल भारतीय अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता में करेगी।
उक्त जानकारी महाविद्यालय की क्रीड़ाधिकारी डॉ. नीता एस. नायर ने दी। महाविद्यालय की छात्राएं राहुल साहू के मार्गदर्शन में तीरंदाजी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है, उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा, सहायक प्राध्यापक डॉ. हरप्रीत कौर गरचा, श्रीमती ममता आर. देव, सुश्री आबेदा बेगम, डॉ. जीपी रात्रे, डॉ. सुषमा तिवारी, डॉ. निवेदिता ए. लाल ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
