गौरेला - पेंड्रा - मरवाही जिलाछत्तीसगढ़

गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौठान-चारागाह क्षेत्रों मे सब्जी उत्पादन एवं मछली पालन के जरिए महिला स्व सहायता समूहों की आय बढ़ाने हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश

रीपा के कार्यो में लाएं तेजी और जन समस्याओं-शिकायतों का प्राथमिकता से करें निराकरण: कलेक्टर चौधरीगौरेला पेंड्रा मरवाही,कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में जनसमस्याओं-शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए। उन्होने जिले में चयनित छह गौठानों में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) की स्थापना के लिए किए जा रहे कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने जिले के सभी गौठानों एवं चारागाह क्षेत्रों मे सब्जी उत्पादन एवं मछली पालन के जरिए महिला स्व सहायता समूहों की आय बढ़ाने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश सभी जनपद सीईओं को दिए। इसके साथ ही किसानों का भी आय बढ़ाने के लिए नदी-नालों, तालाबों एवं स्टॉप डेम के आसपास व्यक्तिगत तथा सामूहिक रूप से उन्हे सब्जी एवं उद्यानिकी फसलों के लिए प्रेरित करने के साथ ही जल संसाधन, कृषि, उद्यानिकी एवं उर्जा विभाग के समन्वय से विभागीय योजनाओं के तहत लाभान्वित करने कहा।कलेक्टर ने गौठानों में चारे के लिए किसानों खास कर बड़े किसानों से अधिक से अधिक पैरा दान कराने, सभी जिला नोडल अधिकारियों को धान उपार्जन केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण कर धान की गुणवत्ता जांचने, रकबा संशोधन की समीक्षा तथा मिलर्स द्वारा उपार्जन कंेद्रों से शतप्रतिशत धान का उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने उप संचालक समाज कल्याण को जनपद सीइओज के समन्वय से आंकलन शिविरों में जिले में चिन्हित दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र जारी कराने एवं आवश्यकता अनुसार इलाज एवं सहायक उपकरण पदाय करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने जनशिकायतों-समस्याओं के निराकरण की समीक्षा के दौरान आहाता एवं अतिरिक्त कमरा निर्माण, पहुंच मार्ग, सीसी रोड, बाजार शुल्क वसूली, जल शक्ति अभियान के तहत जल संचय संरचनाओं का निर्माण, समाजिक भवनों के लिए जमीन चिन्हित करने, प्रत्येक पंचायतों में कुम्हारों (माटी शिल्पियों के लिए) पांच एकड़ भूमि चिन्हित करने, जिले में साइंस पार्क की स्थापना, क्षतिपूर्ति राशि दिलाने, आयुष्मान कार्ड बनाने, सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ दिलाने, जर्जर शाला भवनों की मरम्मत एवं नए शाला भवन निर्माण का प्रस्ताव भेजने, सभी स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में जल जीवन मिशन के तहत रनिंग वाटर एवं विद्युत आपूर्ती के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में वनमण्डलाधिकारी सत्यदेव शर्मा, अपर कलेक्टर बीसी एक्का, परियोजना निदेशक डीआरडीए आरके खूंटे, संयुक्त कलेक्टर श्री विरेंद्र सिंह सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button