मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी का आभार
राजनांदगांव:-रेवाडीह वार्ड क्रमांक 22 शहीद वीरनारायण सिंह वार्ड जो कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में आदिवासी बाहुल्य वार्ड है,एवं यहाँ सबसे ज्यादा आदिवासीयों की संख्या है।एवं यहां के आदिवासी समाज एवं वार्डवासियों की मांग को वार्ड पार्षद, कनिष्ठ सभापति न.पा. नि. एवं आदिवासी समाज के सरंक्षक गामेन्द्र नेताम जी ने मुख्यमंत्री जी के सामाजिक संगठनों के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल सुरेन्द्र मंडावी अध्यक्ष, वरिष्ठ रामकिशुन ओटी, द्वारका नेताम के सांथ मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी के समक्ष रखी थी जिसे मुख्यमंत्री जी ने आदिवासी समाज एवं वार्डवासियों की मांग पर त्वरित कार्यवाही करते हुए,रेवाडीह-फरहद चौक में शहीद वीरनारायण सिंह मूर्ति स्थापना संहित चौक के सौंदर्यीकरण की घोषणा की जिनके लिए वार्डवासियों,आदिवासी समाज एवं पार्षद गामेन्द्र नेताम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी, प्रभारी एवं संस्कृति मंत्री आदणीय अमरजीत भगत, महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार,शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा,पर्यटन मंडल सदस्य निखिल द्विवेदी संहित प्रशासन एवं शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक साधुवाद एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है।


इस घोषणा पर वार्डवासियों, आदिवासी समाज एवं आसपास के ग्रामवासियों में खुशी व्याप्त है,इस घोषणा पर बंशीलाल नेताम,रामकिशुन ओटी, ईशर बैगा, सुरेन्द्र मंडावी, द्वारका नेताम, हीरालाल नेताम, रामगोपाल नेताम,राजेश यादव,जितेंद्र कौशिक, उमेश चौहान, ठाकुर राम साहू,राजू साहू, मनीष बैस, मनोज ठाकुर, अनूप कंवर, तनवीर ठाकुर, सोनू राजपूत, पिंटू श्रीवास सहित वार्डवासियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आसपास के ग्रामवासियों में मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार एवं धन्यवाद प्रगट किया है।