राजनांदगांव जिला

11 में से 9 सांसद देने वाला छग प्रधानमंत्री गरीब योजना से बाहर क्यों : अब्दुल कलाम

० प्रदेश में कांग्रेस सरकार होने का दंश झेल रही जनता
राजनांदगांव। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री गरीब योजना का शुभारंभ कर जनता को लाभ पहंुचाने का कदम उठाया गया है। इस योजना में छग प्रदेश को शामिल न करना समझ से परे है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सह महामंत्री अब्दुल कलाम ने प्रधानमंत्री के उक्त निर्णय को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि दलगत नीति से ऊपर उठते हुए प्रधानमंत्री को छग की ढाई करोड़ जनता की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। राजनीति अपनी जगह है और जनहित का मुद्दा अपनी जगह। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह जिन्होंने प्रदेश में 15 वर्षों से राज किया है वे क्या प्रदेश के साथ हुए भेदभाव का दलगत राजनीति से ऊपर उठते हुए विरोध करते हुए गरीबों के पक्ष में बात करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लाखों प्रवासी मजदूर प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के अथक प्रयासों से अपने वतन वापस लौटे है।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सह महामंत्री अब्दुल कलाम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने उस निर्णय पर एक बार विचार करना होगा कि क्यों और कैसे छग प्रदेश को प्रधानमंत्री गरीब योजना के अंतर्गत शामिल नहीं किया गया है। कांग्रेस कमेटी के सह महामंत्री अब्दुल कलाम ने कहा है कि इस प्रकार के निर्णय से भाजपा की कथनी और करनी का अंतर स्पष्ट हो जाता है। प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भी कहीं अधिक सीटों के साथ राज कर रही कांग्रेस और प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल के साथ यह एक प्रकार से प्रधानमंत्री द्वारा की गया छलावा ही कहा जा सकता है। जनता के हित के लिए लागू की गयी प्रधानमंत्री गरीब योजना के हकदार छग प्रदेश की ढाई करोड़ जनता भला क्यों नहीं है? इसका जवाब प्रधानमंत्री को खुद संसद में देना चाहिए। यह भी उल्लेखनीय है कि छग प्रदेश की कुल 11 संसदीय सीटों में से जनता ने 9 भाजपा के सांसद चुनकर ही मोदी के प्रधानमंत्री बनने का प्रशस्त किया है।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button