छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश को बेचने का काम किया है : भुनेश्वर बघेल


राजनांदगांव। डोंगरगढ़ विधानसभा में चल रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का दसवें दिन का शुरुआत ग्राम भटगांव से बोटेपार और खजरी तक पहुंची। विधायक भुनेश्वर बघेल ने कार्यक्रम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को बेचने का काम कर रहे हैं। देश की एकता, अखंडता, आपसी भाईचारे को तोड़ने का काम किया है। भागवत साहू प्रभारी घुमका ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए झूठ बोलता है। देश में महंगाई चरम है। जनपद सभापाति ओमप्रकाश साहू ने मोदी-शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने का काम मोदी सरकार ने किया है। ब्लाक महिला कांग्रेस अध्यक्ष हंसा सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार मे बैठी मोदी सरकार ने झूठ बोल कर सत्ता सरकार पा लिया और अपने वादे को भूल गया। सत्ता में मदमस्त होकर देश में महंगाई कर देश को लूटने का काम किया है। गीतालाल वर्मा ने मोदी सरकार को जमकर कोषा। फूलमती वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार किसान हितैषी सरकार है, किसानों की चिंता करने वाली सरकार है। भूपेश बघेल ने किसानों के चहेरों पर खुशहाली लाई।
पदयात्रा के दौरान भुनेश्वर बघेल विधायक डोंगरगढ़, भागवत साहू प्रभारी घुमका व महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, रतन यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, ओमप्रकाश साहू सभापाति जनपद पंचायत राजनांदगांव, चंद्रेश वर्मा विधायक प्रतिनिधि, हंशा सिन्हा, गंभीर साहू, मंथीर साहू, कामता साहू, फूलमती वर्मा, नेमदास साहू, उमराव वर्मा, जय कुमार वर्मा, कमल बंजारे, रोशन साहू, रामकुमार साहू, गमेश साहू, सुग्रीव साहू, तिनेश साहू, राधे पटेल, मनीराम पटेल, जीवन सिंह राजपूत, झगरू विश्वकर्मा, निरंजन मरार, रामभरोसा पटेल, युवराज पटेल, गोपाल, गीता लाल साहू, टीकम, सेवन वर्मा, नेम वर्मा, यादराम, प्रकाश बंजारे, प्रताप, गोपी राम पटेल, शिवलाल, दिनेश पुरानिक, सावित्री, शैल बाई कोसरे, उत्तरा कौशिक, पार्वती साहू, प्रमिला जांगड़े, रितेश सिन्हा, भान भाई सिन्हा, अहिरा खान, हेमबती शान, रुपेन्द्र साहू मिडिया प्रभारी व कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button