छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : कमला कॉलेज में शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन आयोजन


राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में 31 जनवरी 2023 को शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य, शिक्षक एवं अभिभावकों के बीच परिचय तथा सामंजस्य स्थापित करना होता है। जिससे शिक्षक पालकों को छात्राओं की प्रगति से अवगत करा सके एवं अभिभावक छात्राओं की समस्याओं के समाधान हेतु शिक्षक से चर्चा कर सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने इस अवसर पर सभी पालकों से कहा कि आप सभी को बीच-बीच में महाविद्यालय आकर संबंधित शिक्षकों से मिलते रहना चाहिए, इससे छात्राओं की अकादमिक उन्नति का सतत निरीक्षण हो सकेगा। साथ ही साथ शिक्षकों का भी दायित्व है कि वे अभिभावकों की चिंताओं को दूर करने का प्रयास करें।
कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं में अध्ययररत छात्राओं के अभिभावकों ने कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें से योगेश चन्द्रकार, राधेलाल साहू, मधु साहू, गणेश्वरी गावडे, प्रीतिबाला उके, लक्ष्मी चौरे, ईश्वरी नेताम, लच्छी राम साहू, निशा साहू, दुरपत साहू, राधेलाल वर्मा एवं करूणा वर्मा ने क्रमशः अपने विचार भी प्रकट किये।
प्राध्यापक वर्ग से डॉ. एमएल साव, केके द्विवेदी, डा. सुषमा तिवारी, सुश्री आबेदा बेगम, एमके मेश्राम, डॉ. बसंत कुमार सोनबेर एवं श्रीमती नंदनी चंद्रवंशी ने कार्यक्रम में शामिल होकर चर्चा में भाग लिया। शिक्षक-अभिभावक समिति के सदस्यों द्वारा सभी आमंत्रित अभिभावकों से फीड बैक फार्म भी भरवाएं गए, जिसमें महाविद्यालय की वर्तमान स्थिति के आकलन के साथ-साथ कुछ रचनात्मक सुझाव भी आमंत्रित किये गये थे।
शिक्षक-अभिभावक समिति की संयोजक सुश्री आबेदा बेगम, विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग ने अंत में सभी आमंत्रित अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अभिभावकों के रचनात्मक सहयोग के बिना महाविद्यालय का विकास संभव नहीं है। कार्यक्रम का संचालन मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बसंत कुमार सोनबेर द्वारा किया गया।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button