छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : शिव जी का दुग्‍धाभिषेक कर शुरु हुई यात्रा, घर-घर दस्‍तक देकर जारी है जनसंपर्क


0 खुज्‍जी विधानसभा क्षेत्र में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा
राजनांदगांव। खुज्‍जी विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा का शुभारंभ ग्राम हालेकोसा में शिव मंदिर में विधायक श्रीमती छन्नी चंदु साहू ने दुग्धाभिषेक कर किया। यात्रा हालेकोसा से निकलकर ग्राम भण्डारपुर, कुकरीटोला, बिसाहूटोला, बरछाटोला, कल्लुटोला के बाद देर शाम नागरकोहरा पहुंची। विधायक श्रीमती साहू दिन के आखिरी पड़ाव नागरकोहरा में ही रात्रि विश्राम के लिए ठहरीं। यात्रा में उनके साथ संगठन पदाधिकारी-कार्यकर्ता, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी तादाद में ग्रामीण भी शामिल हुए।
भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर जारी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का आरंभ शिव जी के जयकारे से हुआ। हालेकोसा में शिव अर्चना करने के बाद विधायक के साथ यात्रा घर-घर तक पहुंची और ग्रामीणों से जनसंपर्क किया। विधायक छन्‍नी चंदू साहू ने इस दौरान कहा कि – कांग्रेस तुष्‍टीकरण की राजनीति को खत्‍म कर देश में आपसी भाईचारे के लिए लगातार लोगों के बीच पहुंच रही है। इस यात्रा का उद्देश्‍य शांति और विकास के लिए मानव श्रृंखला तैयार करना है।
उन्‍होंने कहा कि –चार वर्षों में प्रदेश ने उल्‍लेखनीय प्रगति की है। हमारी पार्टी ने चुनाव के दौरान ही जनकल्‍याण को लेकर जो वायदे किए थे उन्‍हें पूरा किया है। धान का उचित मूल्‍य मिलने से किसानों में खुशहाली आई है। गौधन के समुचित प्रबंधन के लिए भी सरकार ने उपाय किए हैं। महिला समूहों, कुटिर उद्योगों को बढ़ावा मिल रहा है। जैविक खेती के हमारे मॉडल को देश में प्रशंसा मिल रही है। सरकार लगातार एथेनॉल प्‍लांट के लिए प्रयासरत है। ऐसा होने के बाद प्रदेश में एक नई औद्योगिक क्रांति आएगी जिसका बड़ा लाभ मिलेगा।


विधायक छन्‍नी साहू ने कहा कि – हमारी सरकार ने हर वर्ग और हर क्षेत्र के लिए काम किया है। खुज्‍जी विधानसभा के सभी क्षेत्र में विकास हुआ है। ग्रामीणों की मांगे पूरी करने की हर संभव कोशिश की गई है। बड़ी मांगों के लिए उच्‍चस्‍तरीय प्रयास किए जा रहे हैं।
यात्रा के दौरान जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष पदम कोठारी ने कहा कि – गुलाम देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाली कांग्रेस पार्टी की नींव राष्‍ट्रभक्ति, से सींची गई हैं। कांग्रेस के हर कार्यकर्ता के लिए सबसे पहले देश है। अनेकता में एकता की विचारधारा से पोषित कांग्रेस आप सभी के बीच भाईचारे का संदेश लेकर पहुंच रही है।
ब्‍लॉक अध्‍यक्ष रितेश जैन ने कहा कि – खुज्‍जी विधानसभा में जारी यात्रा के बीच ग्रामीण स्‍वयं कांग्रेस सरकार की जन‍हितैषी योजनाओं को सराह रहे हैं। इससे पहले भाजपा के डेढ़ दशक के कार्यकाल में इस क्षेत्र के ही किसान कर्ज तले दबे हुए थे और आत्‍महत्‍या को मजबूर थे। लेकिन आज गली गली में खुशहाली है।
यात्रा में जिला अध्यक्ष पदम कोठारी, पूर्व जिला अध्यक्ष अलाली यादव, महामंत्री पंकज बांधव, महामंत्री चुमन्न साहू, ब्लॉक अध्यक्ष रितेश जैन, जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी, जनपद सदस्य विपिन यादव, जयपाल यादव, प्रकाश शर्मा, भीखम देवांगन, एकनाथ सिन्हा, सरपंच भारत साहू,  अमित अग्रवाल, लादू राम तुमरेकी, शंकर साहू, धनेन्द्र कोठारी , भारत साहू, राजू राजपूत,निर्मल हिमवार,भावना अग्रवाल, शकील क़ुरैशी, यशवंत सिन्हा, जोधीराम साहू, कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदीप पटेल, बृजलाल, देवेंद्र चंद्रवंशी, ललित गंधर्व, दशरथ लाल चंद्रवंशी, सुखदेव सिंह, बनियाराम पटेल, मंसाराम, भारत साहू, तुलाराम, बृजलाल, कृपाराम, हीराराम, सरपंच अनिता कुंजाम, पटेकोहरा सरपंच बसन्ती साहू, हिरमोतिन साहू, शगुन बाई, लताबाई, महामंत्री विजय साहू ,योगेश पटेल, उमेश्वरी, नगीना यादव, कमलाबाई, रेखु राम साहू सहित अन्‍य शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button