कांकेर जिला (उत्तर बस्तर)छत्तीसगढ़

कोण्डागांव : जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर व्यवस्था दुरुस्त कर सुदृढ़ करने पर बल

राजस्व सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को मिली जिम्मेदारीआपातकालीन सेवा के लिए ततपरता के साथ पहल करने के निर्देश, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसगांव में अनुपस्थित आरएमओ को शो-कॉज नोटिस जारीकोण्डागांव,11 फरवरी 2023कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वारा जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने सहित आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं की सुलभता के लिए संवेदनशीलता के साथ पहल किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में सुधार लाने के साथ ही मरीजों को समुचित उपचार सुविधा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये हैं। इस ओर स्थानीय स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इन अधिकारियों को विशेष रूप से आपातकालीन सेवाओं को उपलब्ध कराये जाने के लिए संवेदनशीलता बरतने कहा गया है। जिससे संकट के वक्त मरीजों को यथासम्भव उपचार सहायता उपलब्ध कराया जा सके। इस दिशा में विगत दिनों एसडीएम केशकाल सहित तहसीलदार केशकाल और सीईओ जनपद पंचायत माकड़ी द्वारा अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों का रात्रि में औचक निरीक्षण कर व्यवस्था सुधार करने सहित चिकित्सक तथा अन्य पैरामेडिकल स्टॉफ की उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये। इसी कड़ी में गत दिवस सीएमएचओ डॉ आरके सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसगांव तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लजोड़ा का देर रात्रि आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान फरसगांव में कर्तव्य से अनुपस्थित आरएमओ सूर्यकांत साहू को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में इस ओर निरन्तर निरीक्षण किया जायेगा और कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों तथा मैदानी कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button