छत्तीसगढ़सूरजपुर जिला

सूरजपुर: रामानुजनगर में हुआ हमर विद्यालय-सुघर विद्यालय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

शिक्षकों की भूमिका समाज को सही दिशा दिखाने में महत्वपूर्ण योगदान है, शिक्षक अपने कर्तव्यों का निरंतर निर्वाहन करें-कलेक्टर उत्कृष्ट विद्यालय एवं शिक्षक हुए सम्मानित सूरजपुर विकासखंड रामानुजनगर में आज हमर विद्यालय सुघर विद्यालय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर इफ्फत आरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े सहित उपस्थित अतिथियों ने मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। विकास खंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज ने स्वागत एवं प्रतिवेदन की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में हमर विद्यालय-सुघर विद्यालय के तहत उत्कृष्ट विद्यालय एवं   उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।      कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर इफ्फत आरा ने हमर विद्यालय-सुघर विद्यालय के सराहनीय पहल को प्रशंसा करते हुए पूरे रामानुजनगर के शिक्षक की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक की भूमिका समाज को बदलने में, सही दिशा एवं दशा दिखाने में महत्वपूर्ण योगदान है, सभी शिक्षक अपने कर्तव्यों का निरंतर निर्वहन करें जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा, अच्छे समाज का निर्माण होगा। स्कूल को  रंग रोगन कर स्वच्छ और सुंदर बनाना अच्छी बात है बच्चे इससे प्रभावित, प्रेरित होते हैं बच्चों  को अच्छा वातावरण एवं माहौल  मिलता है । बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियां भी नियमित कराएं जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। कलेक्टर ने सभी शिक्षकों को कहा कि बच्चों को नशा पान से दूर रखने के लिए उन्हें बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराएं तथा निरंतर मॉनिटरिंग करें। बच्चों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाएं।          जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े ने भी संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों में प्रतिस्पर्धा है उसी तरह बच्चों को भी प्रतिस्पर्धा के लिए प्रेरित करें। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएं शिक्षा से नैतिकता का विकास होगा तथा नशा पान से दूर रहेंगे। पढ़ाई के साथ साथ खेल एवं अन्य गतिविधियां भी कराएं जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो उन्होंने कहा की शिक्षकों का आदर्श रूप कायम रहे निरंतर बेहतर कार्य करें क्योंकि शिक्षकों का समाज में सम्मान है। इसी तरह एसडीएम उत्तम प्रसाद रजक, जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया एवं हमर विद्यालय-सुघर विद्यालय के कार्यक्रम के सराहनीय पहल की प्रशंसा कर बधाई दी तथा सभी शिक्षकों को बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।उत्कृष्ट विद्यालय एवं शिक्षक हुए सम्मानित-       रामानुजनगर ब्लाक अंतर्गत हमर विद्यालय-सुघर विद्यालय के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालय एवं शिक्षकों को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला लब्जी प्रथम, शासकीय प्राथमिक शाला शिवपुर द्वितीय, शासकीय प्राथमिक शाला कन्या रामानुजनगर एवं माध्यमिक शाला अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला बकना प्रथम, शासकीय माध्यमिक शाला चंद्रपुर द्वितीय, शासकीय माध्यमिक साला कैलाशपुर तृतीय को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में 35 संकुल अंतर्गत अच्छा कार्य करने वाले विद्यालयों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।राज्यपाल से सम्मानित शिक्षकों का किया गया सम्मान-   हमर विद्यालय-सुघर विद्यालय कार्यक्रम में रामानुजनगर ब्लॉक से राज्यपाल के हाथों सम्मानित हुए शिक्षकों का भी सम्मानित किया गया जिसमें बीएल कुशवाहा प्रधान पाठक माध्यमिक शाला बकना, गौतम शर्मा प्रधान पाठक शासकीय माध्यमिक विद्यालय पंपापुर एवं प्रियंका मरावी माध्यमिक विद्यालय शिवपुर को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में तहसीलदार उपेंद्र कुशवाहा, जनपद सीईओ संजय राय, सहायक संचालक रविंद्र सिंह देव, स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, प्राचार्य गण, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी, संकुल प्रभारी, प्रधान पाठक सहित शिक्षक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच का संचालन अशोक उपाध्याय एवं आभार प्रदर्शन सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज साहू द्वारा किया गया।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button