advertisement
मध्य प्रदेश

लापता लड़की की लाश, लेटर और खून, रहस्यमयी मौत की कहानी

रीवा
रीवा में शनिवार की देर शाम एक लड़़की का शव खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने रात में अंधेरा होने की वजह से घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया। पुलिस की टीम ने रविवार की सुबह जब इसकी छानबीन कर रही थी तब युवती की लाश के पास दुपट्टे से बना फंदा और एक बैग पड़ा मिला। इस बैग में युवती के कपड़़े, कुछ पैसे और एक पन्ने का अधूरा लव लेटर मिला। जिसमें युवती ने अपने प्रेमी से बचपन की दोस्ती और प्यार की दुहाई देकर उससे शादी के लिये सवाल पूछे थे। इस लव लेटर में प्रेमी के नाम का कहीं भी जिक्र नहीं है हालांकि, प्रेमी ने जिस दूसरी लड़़की से शादी रचाई है उसका नाम लिखा है। पुलिस और एफएसएल की टीम द्वारा घटनास्थल का किए गए निरीक्षण के बाद गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की गई है। फिलहाल युवती की पहचान कर ली गई है और शव को पीएम के लिये अस्पताल भेजा गया है।

खत में क्या लिखा
डेड बॉडी के पास जो खत मिला है उसमें लिखा गया है, 'प्लीज मुझें जवाब दीजिए..आप शादी करेंगे या नहीं मुझे बताइए। बचपन से लेकर आज तक सिर्फ आप से ही प्यार की हूं। भले ही आपने ज्योती से शादी कर ली है लेकिन मुझे मालूम था कि आप एक ना एक दिन जरूर मेरे पास आएंगे क्योंकि बचपन की दोस्ती इतनी आसानी से टूटती नहीं है।  

नाक से बह रहा था खून
बताया जा रहा है कि जिस लड़की की डेड बॉडी मिली है वो रीवा के नईगढ़ी थाना क्षेत्र से एक दिन पहले  लापता हुई थी। लड़की का शव दूसरे दिन मउगंज क्षेत्र में पड़ा मिला है। लड़की की उम्र 19 साल बताई जा रही है। लड़की के गायब होने के बाद परिजनों न उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी। बताया जा रहा है कि लड़की की नाक से खून बह रहा था। पुलिस को रविवार की सुबह युवती के लाश के पास से दुपट्टे से बना फंदा और एक बैग मिला जिसमें कपडे, पैसे व एक पन्ने का लव लेटर मिला है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग में हत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और युवती के कथित प्रेमी सहित संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button