कांकेर जिला (उत्तर बस्तर)छत्तीसगढ़

उत्तर बस्तर कांकेर  : निर्वाचन के दौरान विभिन्न गतिविधियों हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

उत्तर बस्तर कांकेर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा निर्वाचन के दौरान विभिन्न गतिविधियों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मतदान दल का गठन एवं मतदान, मतगणना एवं कर्मचारियों हेतु प्रषिक्षण की व्यवस्था आदि कार्य हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की व्यवस्था करने के लिए जिला षिक्षा अधिकारी भुवन जैन को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार मतदान एवं मतगणना हेतु उपयोग में लगने वाले फार्म, लिफाफे व अन्य लेखन सामग्रियों की व्यवस्था हेतु जिला विपणन अधिकारी आशुतोष कोसरिया, वाहन व्यवस्था के लिए जिला परिवहन अधिकारी अतुल असैय्या, आईटी साइबर सुरक्षा एवं कम्युनिकेशन प्लान के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रोहित सिंह आसवाल, स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान, मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, कानून व्यवस्था एवं व्हीएम सिक्युरिटी प्लान हेतु पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट से संबंधित समस्त कार्य के लिए पीएमजीएसवाय के कार्यपालन अभियंता मनोज कुमार रात्रे, एमसीसी हेतु अपर कलेक्टर एस.अहिरवार, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए जिला कोषालय अधिकारी रामानंद कुंजाम, मतपत्र, डाक मतपत्र के लिए आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर, मीडिया प्रमाणन एवं पेड न्यूज हेतु जनसंपर्क विभाग के उप संचालक सुरेन्द्र ठाकुर, मतदाता सूची से संबंधित अन्य कार्य के लिए संयुक्त कलेक्टर अंजोर सिंह पैकरा, नियंत्रण कक्ष, वोटर हेल्पलाईन, षिकायत समाधान हेतु पंचायत विभाग के उप संचालक कमल सिदार और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों के आगमन एवं भ्रमण के दौरान समुचित व्यवस्था के लिए कृषि विभाग के उप संचालक एन.के. नागेश को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button