छत्तीसगढ़सूरजपुर जिला

सूरजपुर : केशवपुर में कृषि विभाग ने किया समस्या निवारण शिविर का आयोजन

सरगुजा कमिश्नर ने केसीसी, पीएम किसान कार्ड का किया वितरणतिवरागुड़ी से उमापुर, मांजा मार्ग के निर्माण कार्य का लिया जायजा सूरजपुर रामानुजनगर ब्लाक के ग्राम केशवपुर में कृषि विभाग सूरजपुर द्वारा किसानों से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शासन की योजनाओं को लाभ दिलाने के लिए किसानों को जानकारी दी गई तथा केसीसी, पीएम किसान कार्ड, आधार सीडिंग एवं अपडेशन, खाता खोलने, सोलर पंप के आवेदन किसानों से लिए गए तथा आवश्यक कार्यवाही कर समस्याओं का निराकरण किया गया। सरगुजा कमिश्नर डॉ. संजय कुमार अलंग शिविर स्थल पहुंचे एवं लाभान्वित हितग्राहियों को किसान ऋण पुस्तिका, पीएम किसान कार्ड का वितरण किया। उन्होंने शिविर में आए किसानों से चर्चा कर समस्याओं, मांगो से अवगत हुए एवं संबंधित अधिकारियों को किसानों की समस्याओं का निराकरण करने निर्देशित किया।       शिविर में आज केसीसी के 130 आवेदन, सोलर पंप के 9 पीएम किसान कार्ड के लिए 288 आवेदन प्राप्त हुए। किसानों को चना, गेहूं बीज का वितरण किया गया। कमिश्नर ने विभागीय अधिकारियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए केसीसी, पीएम किसान कार्ड, पेंशन, आधार सीडिंग एवं अपडेशन, खाता खोलने, सोलर पंप सहित अन्य समस्याओं व मांगों का प्राथमिकता से निराकरण करने निर्देश दिए। किसानों को लाभान्वित करने के लिए आधार सीडिंग एवं अपडेशन, खाता खोलने के कार्य किया जा रहा है।      इस दौरान कमिश्नर डॉ अलंग ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे तिवरागुड़ी से उमापुर, मांजा मार्ग निर्माण कार्य का जायजा लिया। जिसकी लंबाई लगभग 7 किलोमीटर है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने निर्माणाधीन सड़क मार्ग को गुणवत्ता युक्त समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।       इस दौरान कलेक्टर इफ्फत आरा, उपायुक्त महावीर राम, जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, एसडीएम उत्तम प्रसाद रजक, पीडब्ल्यूडी कार्यपालन अभियंता महादेव लहरें, पुलिस अमला अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button